Breastfeeding Week 2024: लारा दत्ता ने बेटी को रेग्यूलर कराई थी ब्रेस्टफीड, एक्ट्रेस ने कहा था- ' मेरी बॉडी भी शेप में आ गई थी'
Breastfeeding Week 20224: लारा दत्ता भी ब्रेस्ट फीडिंग की सपोर्टर हैं. एक्ट्रेस ने खुद अपनी बेटी को रेग्यूलर ब्रेस्ट फीड कराई थी. इसके चलते उन्हें डिलीवरी के बाद बढ़े वजन को घटाने में फभी मदद मिली थी.
Breastfeeding Week 20224: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने मां बनने से लेकर ब्रेस्ट फीडिंग तक के एक्सपीरिंयस शेयर किए हैं. इन अभिनेत्रियों ने खुलकर बताया है कि उन्होंने अपने बच्चों को खूब ब्रेस्ट फीड कराई है. ये एक्ट्रेसेस अन्य महिलाओं को भी स्तनपान कराने के लिए इंस्पायर करती हैं ताकि उनके बेबीज को पूरा पोषण मिल सके. लारा दत्ता भी इन्हीं अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो बच्चों के लिए ब्रेस्ट फीड को बेहद जरूरी मानती हैं. एक्ट्रेस ने बेटी के जन्म के बाद अपने ब्रेस्टफीडिंय एक्सपीरियंस को भी शेयर किया था.
लारा दत्ता ने रेग्यूलर कराई थी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता एक बेटी सायरा की मां हैं. एक्ट्रेस की लाडली अब काफी बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं. लेकिन जब लारा की बेटी छोटी थी तो उन्होंने उसे आम मदर्स की तरह ही रेग्यूलर ब्रेस्ट फीड कराई थी ताकि उनकी बिटिया रानी को सभी न्यूट्रिशियंस मिल सके. ब्रेस्टफीड से जहां लारा की बेटी का इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ तो लारा की बॉडी भी स्तनपान कराने से शेप में आ गई. ये बात खुद लारा ने बताई थी.
View this post on Instagram
बेटी को ब्रेस्टफीड कराने से लारा की बॉडी शेप में आ गई थी
बता दें कि लारा दत्ता स्तनपान की एक्टिव सपोर्टर रही हैं. डीएनए को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने ब्रेस्टफीडिंग एक्सपीरियंस को शेयर किया था. लारा ने कहा था, "एक मां के रूप में मैं सभी नई और प्रेग्नेंट महिलाओं को स्तनपान के महत्व को समझने में मदद करना चाहती हूं. ब्रेस्ट फीड ही बच्चों के इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग करता है.वहीं एक्सरसाइज और डाइट के अलावा, ब्रेस्टफीडिंग ने मुझे एक्टिंग की दुनिया में वापस आने के लिए अपनी बॉडी को हेल्दी बनाने में मदद की है. "
ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन संग एक सॉन्ग कर स्टार बन गई थी ये हसीना, फिर इंडस्ट्री से हुई गुमनाम, जानें- कौन हैं ये?