Breastfeeding Week: एक अगस्त से सात अगस्त तक पूरे विश्व में इंटरनेशनल ब्रेस्टफीड वीक मनाया जाता है. जिसमें महिलाओं को न सिर्फ अपने नवजात शिशु को ब्रेस्टफीड करवाने को लेकर जागरुक किया जाता है बल्कि इसे सेलिब्रेट किया जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इसे लेकर फैंस के बीच जागरुकता फैलाने की पहल की है. इस पहल में बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का नाम सबसे पहले आता है.
प्रेग्नेंसी से लेकर बच्चे को ब्रेस्टफीड करने तक बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी हर एक कदम पर महिलाओं को प्रेरित करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. समीरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी नायरा को ब्रेस्टफीड करवाते हुए तस्वीर साझा की है.
उन्होंने लिखा, ''ये ब्रेस्टफीडिंग वीक है ये पोस्ट आप लोगों को ये बताने के लिए है कि आप लोग नई मां को ब्रेस्टफीड करवाने में मदद कर सकते हैं. एक मां डिप्रेस, असहज, चिंतित और परेशान हो सकती है और ये सभी चीजें उनकी ब्रेस्टफीडिंग को प्रभावित कर सकती हैं. ये सभी फैक्टर्स भले ही सीधे तौर पर दूध बनने की प्रक्रिया को प्रभावित न करते हों. लेकिन इससे बच्चे पर प्रभाव जरूर पड़ेगा. इसलिए हमेशा उसके साथ खड़े रहें.''
इससे पहले समीरा रेड्डी ने सिजेरियन डिलिवरी को लेकर भी फैंस के साथ अपना अनुभव साझा किया था. उन्होंने लिखा, "मैंने वादा किया था कि मैं प्रसव के बाद के सफर को साझा करूंगी, जो ये रहा. सिजेरियन की वजह से शरीर पर सच में काफी असर पड़ता है, क्योंकि इसके टांकों का दर्द पागल कर देता है."
समीरा ने आगे लिखा, "जब आप अपने बच्चे को पूरी रात स्तनपान कराते हैं, उन रातों के लिए आपको कोई भी तैयार नहीं कर सकता. थकान की वजह से आपका शरीर जवाब दे देता है. पेट में आई सूजन के कम होने में वक्त लगता है, और प्रसव के बाद आज मेरा पांचवा दिन है."