Amit Sadh On Sushant Singh Rajputs Suicide: बॉलीवुड एक्टर अमित साध इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. अमित साध ने ब्रीद वेब सीरीज में दमदार अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. हालांकि साध इससे पहले सुपरहिट फिल्म काय -पो-छे में भी काम कर चुके थे. इस फिल्म में अमित साध ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. सालों बाद अमित साध ने अब सुशांत की आत्महत्या पर अपना बयान दिया है.
सुशांत के गहरे दोस्त थे अमित साध
बता दें कि, एक्टर अमित साध और सुशांत सिंह राजपूत दोनों ने 'काय-पो छे (Kay Po Chhe)' फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत और अमित में गहरी दोस्ती हो गई थी. साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक सुसाइड कर लिया था. इस खबर बॉलीवुड में जमकर बवाल मचा था. एक्टर की मौत के बाद अमित साध ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
आत्महत्या के लिए समाज दोषी है
'ब्रीद' एक्टर ने अपने पोडकास्ट पर लेखक चेतन भगत के साथ बातचीत में कहा, “मैं उस व्यक्ति के मानस को जानता हूं, जब कोई आत्महत्या करके मरता है तो इसका मतलब है कि उसके जीवन में घोर अंधकार है, जब ऐसा होता है तो इसमें उस शख्स की गलती नहीं होती बल्कि समाज की गलती होती है. जो लोग उस शख्स के आस-पास थे वो ही दोषी हैं.”
बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे अमित साध
इतना ही नहीं अमित साध ने ये भी खुलासा किया कि, इंडस्ट्री में काम करते हुए उनके मन में भी कई बार सुसाइड के ख्याल आए हैं. जब चेतन भगत ने पूछा कि वह इंडस्ट्री क्यों छोड़ना चाहते थे...? तो अमित ने कहा, “मैं चिढ़ गया था, मैं समझ गया था कि ये एक्टिंग करियर बहुत ही मुश्किल इंडस्ट्री है.."
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत का जून 2020 में मुंबई में निधन हो गया. सीबीआई ने सुशांत की मौत की जांच जारी रखी है, जिसे आत्महत्या माना गया है. हालांकि, एजेंसी की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- विवाद के बीच कोरिया पहुंचा 'बेशर्म रंग'...कोरियन बैंड BTS ने किया दीपिका पादुकोण से भी मस्त डांस