एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बी पी सिंह बने FTII के नए अध्यक्ष, CID और 'आहट' जैसे सीरियल का कर चुके हैं निर्माण
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को निर्माता-निर्देशक बृजेंद्र पाल सिंह को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का नया अध्यक्ष और संस्थान की नियन्त्रक परिषद का प्रमुख नियुक्त किया.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को निर्माता-निर्देशक बृजेंद्र पाल सिंह को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का नया अध्यक्ष और संस्थान की नियन्त्रक परिषद का प्रमुख नियुक्त किया.
लोकप्रिय टीवी श्रृंखला ‘सीआईडी’ के निर्माता-निर्देशक के तौर पर ख्याति प्राप्त सिंह वर्तमान में एफटीआईआई की संचालन परिषद के उप-प्रमुख हैं. उन्होंने दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की जगह ली है जिन्होंने “अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं” का हवाला देते हुए अक्टूबर में अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था.
एफटीआईआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अनुपम खेर का स्थान लेने वाले सिंह का कार्यकाल एफटीआईआई नियमों के प्रावधान के मुताबिक तीन साल की शेष अवधि का होगा जो तीन मार्च 2017 से शुरू माना जाएगा जब खेर ने यह पद संभाला था. सिंह एफटीआईआई के पूर्व छात्र (1970-73 बैच) हैं जिन्होंने फिल्म सिनेकला में विशेषज्ञता हासिल की थी. अनुपम खेर ने दिया था इस्तीफा अनुपम खेर ने पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसकी वजह उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं के प्रति अपनी बचनबद्धता को बताया था. अनुपम ने ट्वीट किया, "एफटीआईआई का अध्यक्ष रहते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और यह मेरे लिए सम्मान की बात थी, लेकिन अपनी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं के चलते मैं इस संस्थान को अपना समय नहीं दे पाऊंगा. इसलिए मैंने इस पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है." अनुपम को पिछले साल अक्टूबर में प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं समेत 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने विवादास्पद गजेंद्र चौहान का स्थान लिया था. गजेंद्र की नियुक्ति के बाद संस्थान के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था.Ministry of Information and Broadcasting has nominated Brijendra Pal Singh, current Vice Chairman of Film and Television Institute of India (FTII) Governing Council, as the new President of FTII Society and Chairman of Governing Council. pic.twitter.com/yI2IW747UJ
— ANI (@ANI) December 13, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement