Cineworld Bankruptcy: महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. दुनियाभर की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और मंदी का साया मंडरा रहा है. इसका असर सिनेमा जगत पर भी हुआ है. बॉलीवुड हो, साउथ इंडस्ट्री हो या हॉलीवुड हो ज्यादातर फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह पर गिर रही हैं. इस बीच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सिनेमा ऑपरेटर सिनेवर्ल्ड अमेरिका में खुद को बैंक करप्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है. 


नियुक्त किया सलाहकार 
वाल स्ट्रीट जर्नल (The Wall Street Journal) की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन का सिने वर्ल्ड ग्रुप महामारी के बाद खुद को स्थापित नहीं कर पा रहा है इसलिए खुद को दिवालिया घोषित करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिनेवर्ल्ड ग्रुप ने इस प्रक्रिया के लिए क्रिकलैंड (Kirkland) और एलिस एलएलपी (Ellis LLP) नाम के वकीलों को सलाहकार भी नियुक्त किया है. इस खबर के आते ही शुक्रवार को सिनेवर्ल्ड ग्रुप की कंपनी पीएलसी के शेयरों में 82 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. 


जल्द दायर करेगी दिवालिया कार्यवाही 
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनाइटेड स्टेट में कंपनी चैप्टर 11 पीटिशन दायर कर सकती है और ऐसी उम्मीद की जा रही है है कि कंपनी ब्रिटेन में भी दिवालिया कार्यवाही दायर करने पर विचार कर रही है. 


लोग नहीं जाना चाहते हैं थियेटर 
सिनेवर्ल्ड ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि वह अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए पुनर्गठन पर विचार कर रहा है. दरअसल, दुनियाभर में कोरोना महामारी के कारण थिएटर बंद रहने के चलते कंपनियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के बाद भी बॉक्स-ऑफिस पर फिल्में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. लोग अभी भी थिएटर जाकर मूवी देखना पसंद नहीं कर रहे हैं इसका असर थिएटर चेन पर पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें-


सोशल मीडिया पर शख्स ने कहा- इसे पत्थर से मारना चाहिए, फिर उर्फी जावेद ने उठाया हैरान करने वाला कदम


KBC 14: कंटेस्टेंट का खुलासा- दोनों किडनी हो चुकी है फेल, हेल्थ प्रॉब्लम्स सुनकर शॉक्ड हुए Amitabh Bachchan