नई दिल्ली: ब्रिटिश सिंगर एडेल वो नाम हैं जिनके अलबम का पूरी दुनिया सालभर इंतजार करती है. अब तक 15 ग्रेमी अवॉर्ड जीत चुकीं एडेल महज 31 साल की हैं. बीते मई को उन्होंने अपना 31 वां जन्मदिन मनाया था. एडेल हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपनी सुंदरता तो कभी अपने वजन को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं. उनके पूरी  दुनिया में करोड़ो फैंस हैं जो उनकी हर अदा पर फिदा रहते हैं. एडेल की कहानी किसी बॉलीवुड की फिल्म से कम नहीं है.


5 मई 1988 को लंदन में पैदा हुई एडेल की आवाज में एक दर्द है.  यह दर्द जब गले के रास्ते से निकलता है तो सुनने वालों के कानों में साल  2009-10 की थी. एडेल ने यह बात पूरी  दुनिया से छिपी कर रखी.


आवाज में सुनाई देता है दर्द


एडेल के इस टूटे दिल की आवाज को उनके फैंस ने 'रोलिंग इन द डीप' गाने में सुना. इस गाने को सुनने से पता चलता है कि जब एडेल का दिल टूटा तो उन पर क्या गुजरी. एडेल गाने के साथ साथ गीत भी लिखती हैं. दिल टूटने के बाद एडेल ने फिर शुरूआत की अलबम '21' से की.  इसका एक गाना 'समवन लाइक यू' जो एडेल ने ही लिखा था, इस गाने में आते ही तहलका मचा दिया. यूके का तीसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गाना बन गया.


टूटे दिल से कमाए करोड़ों


एडेल के बारे में कहा जाता है कि उनका टूटा दिल उनकी कमाई का जरिया बन गया. उनके चाहने वालों और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उन्हे ब्रेकअप स्टार बना दिया. एडेल सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं.


एडेल का बचपन


एडेल को बचपन से ही गाने का शोक था. चार साल की उम्र से ही एडेल ने गाना शुरू कर दिया था. 2008 में उनका अलबम '19' रिलीज हुआ और पहले ही अलबम ने उन्हें स्टार बना दिया. इस अलबम ने बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़ दिए. एडेल को स्काई फॉल के लिए ऑस्कर भी मिल चुका है.