Documentary On BTS Band: वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने सोमवार को घोषणा की है कि वो साउथ कोरिया के चर्चित बीटीए बैंड (BTS Band) पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज और म्यूजिक शोज बनाएगी जिसे डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज की जाएगा. इस डॉक्यूमेंट्री को अगले साल से शुरू किया जाएगा जिसमें दक्षिण कोरिया ग्रुप के नौ साल के संगीत और फुटेज को शामिल किया जाएगा. इसका नाम बीटीएस मॉन्यूमेंट्स बियॉन्ड द स्टार होगा.
बीटीएस बैंड के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर:
डिज्नी कंपनी ने अपना एक बयान जारी करने के साथ घोषणा की है कि, 'इस डॉक्यूमेंट्री में ग्रुप मेंबर्स के दैनिक जीवन, उनके विचार और उनकी प्लानिंग को दिखाया जाएगा जिसे वो अपने प्रोग्राम में शामिल करेंगे.'
बता दें बीटीएस बैंड दक्षिण कोरिया का बेहद पॉपुलर बैंड है जिसे दुनियाभर में लाखों करोड़ों लोग पसंद करते हैं. पिछले महीने इस बैंड ने घोषणा की थी कि वो ब्रेक लेने का जा रहे हैं. 7 मेबर्स का ये बैंड अब सोलो परफॉर्म करेगा. बीटीएस की इस घोषणा के बाद सवाल उठने लगे कि शोहरत मिलते ही क्या इस बैंड के मेंबर्स महत्वकांक्षी हो गए हैं.
डिज्नी ने अपने बयान में ये भी कहा है कि ये डॉक्यूमेंट्री विश्व स्तर पर रिलीज की जाएगी. डिज्नी प्लस के अलावा हुलु पर भी इसे स्ट्रीम किया जाएगा. बीटीएस (BTS) की मैनेजमेंट कंपनी एचवाईबीई के साथ समझौता हो गया है जिसमें नवंबर 2021 में लॉस एंजिल्स में एक स्टेडियम में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट की रिकॉर्डिंग चलाने की परमिशन मिल गई है. कोविड -19 महामारी के दो साल के बाद अब फैंस को बीसीएस (BTS) ग्रुप की परफॉर्मेंस देखने का एक बार फिर से मौका मिलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Khatron Ke Khiladi 12 में Mohit Malik पर खतरनाक शेरों ने किया हमला, बोले - फ्रीज हो गया था मैं