6 Months Birthday: छह महीने के लिए जहांगीर अली खान, बुआ Saba Ali Khan ने शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर, जानिए क्या कहा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान का बेटा जेह (जहांगीर) आज 6 महीने का हो गया है. इस मौके पर उनकी बुआ सबा अली खान ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.
![6 Months Birthday: छह महीने के लिए जहांगीर अली खान, बुआ Saba Ali Khan ने शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर, जानिए क्या कहा Bua Saba Ali Khan shared a very cute picture on Jeh 6 month birthday know what she said 6 Months Birthday: छह महीने के लिए जहांगीर अली खान, बुआ Saba Ali Khan ने शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/9dd46a47bfc1a63883fc94284f821563_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान का बेटा जेह (जहांगीर) आज 6 महीने का हो गया है. इस मौके पर सैफ के परिवार और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. जेह की बुआ सबा अली खान ने भी उन्हें बधाई दी है. सबा ने इंस्टाग्राम पर तैमूर और जेह की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
सबा ने इंस्टाग्राम पर तैमूर और जेह की कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में तैमूर अपने छोटे भाई जेह को प्यार करते नजर आ रहे हैं. सबा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हैप्पी बर्थडे. टिम (तैमूर) और जेह (जहांगीर) को ढेर सारा प्यार." इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर पर केक का इमोजी भी लगाया है. सबा अपने भतीजों से बेहद प्यार करती हैं और समय समय पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं सबा
बता दें कि सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सबा अली खान हमेशा अपने परिवार की फोटो को शेयर करती रहती हैं और लोगों अपने परिवार की पुरानी झलक दिखाती रहतीं है. सबा अली खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी पुरानी पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी की तस्वीरों से भरा पड़ा है.
उन्होंने हाल ही में सारा अली खान के साथ भी एक से बढ़कर एक कई तस्वीरें शेयर की थीं. सबा भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वो अपनी फैमिली का खास ख्याल रखती हैं. उन्हें बेहद प्यार करती हैं. वह हर फैमिली इवेंट में नजर आती हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें :-
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो के लिए रेखा देंगी अपनी आवाज, बनेंगी- 'भाग्य का पेड़'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)