अनुष्का शर्मा ने शेयर की फिल्म 'बुलबुल' की डरावनी तस्वीरें, आप भी देखें
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म की कुछ डरावनी और डार्क और तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि पर्दे के पीछे और इनमें मौजूद लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए.
![अनुष्का शर्मा ने शेयर की फिल्म 'बुलबुल' की डरावनी तस्वीरें, आप भी देखें Bulbbul Film Anushka Sharma shared stunning visuals rahul Bose अनुष्का शर्मा ने शेयर की फिल्म 'बुलबुल' की डरावनी तस्वीरें, आप भी देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/20191341/New-Project-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म 'बुलबुल' की कुछ डरावनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वह इस हॉरर फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं. यह फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'बुलबुल को जीवन में लाने के लिए, पर्दे के पीछे के लोगों और इसमें मौजूद लोगों को प्रोत्साहित करें. बुलबुल का प्रीमियर 24 जून को नेटफ्लिक्स पर होगा.'
पहली तस्वीर में चाइल्ड एक्टर एक बंगाली दुल्हन है और राहुल बोस से शादी के बाद अपने नए बेडरूम में बैठी हुई है. दूसरी तस्वीर में वह अपने दूल्हे से बात करती हुई नजर आ रही है. वहीं, एक और तस्वीर में चुड़ैल दिखाई गई है,जिसका जिक्र ट्रेलर में किया गया था. यह एक यंग लड़की की झलक दिख रही है, जिसके कर्ली हेयर है और वह एक जंगल में हाथ फैलाए खड़ी है और सूरज की रोशनी पेड़ों होकर उस पर आ रही है.
यहां देखिए अनुष्का शर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
वहीं, एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस पाओली डेम एक ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी में पहन कर एक बेड पर लेटी हुई हैं. उनके चेहरे पर चिंताओं का भाव झलक रहा है. उनके बेडरू में किसी चीज की परछाई उनके चेहरे पर पड़ रही है. यह एक हॉरर फिल्म है. इसमें बाल विावह और जमींदारी प्रथा जैसे गंभीर मुद्दों को भी दिखाया गया है.
इस फिल्म को अनविता दत्त ने डायरेक्ट किया है. राहुल बोस, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी के अलावा इसमें पाओली डैम और परमब्रता चट्टोपाध्याय लीड रोल में है. फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है.
सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' फेम पार्थ समथान हुए चोटिल, तस्वीर शेयर कर बोले- अब ठीक हो रहा हूं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)