मुंबई: राजस्थान की राजपूत करणी सेना के एक विंग ने गीतकार जावेद अख्तर को घूंघट पर प्रतिबंध वाले बयान को लेकर धमकी दी है. बुर्के को लेकर चल रहे विवाद के बीच जावेद अख्तर ने भोपाल में कहा था कि अगर 'सामना' जैसी आवाजें बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही हैं, तो फिर राजस्थान में भी घूंघट की प्रथा को भी खत्म कर दिया जाना चाहिए.
अख्तर ने गुरुवार को भोपाल में कहा, "अगर आप यहां बुर्का पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लाना चाहते हैं और अगर यह किसी की नजर में है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन राजस्थान में अंतिम चरण के चुनाव से पहले, इस सरकार को घूंघट की प्रथा पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा करनी चाहिए.
टीओआई की खबर के अनुसार, करणी सेना के महाराष्ट्र विंग के अध्यक्ष जीवन सिंह सोलंकी ने एक पत्र लिखकर कहा, "बुर्का आतंकवाद से जुड़ा हुआ है. हमने जावेद अख्तर से तीन दिनों के भीतर माफी मांगने या परिणाम भुगतने को कहा है." सोलंकी ने इस पत्र को एक वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ भेजा, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर को चेतावनी दी, "अगर आप माफी नहीं मांगते हैं तो हम आपके घर में घुस जाएंगे और आपको हराएंगे."
जावेद अख्तर ने इस विवाद के बीच शुक्रवार को ट्वीट किया, "कुछ लोग मेरे बयान को गलत ढंग से पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने कहा है कि शायद श्रीलंका में यह (प्रतिबंध) सुरक्षा कारणों से किया गया है, लेकिन वास्तव में महिला सशक्तीकरण के लिए यह आवश्यक है. चेहरे को ढकना बंद कर दिया जाना चाहिए चाहे वो नकाब हो या घूंघट हो."
बता दें कि करणी सेना ने इससे पहले संजय भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ हिंसक आंदोलन किया था. इस साल की शुरुआत में, इन्होंने 'मणिकर्णिका' के निर्माताओं को भी धमकी दी थी.
सास, बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड