Raj Kundra Post On Alleged Pornographic Case: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बिजनेस मैन पति राज कुंद्रा   ने पोर्न केस से रिहाई के एक साल बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. इस मामले में उन्होंने एक ट्वीट किया है. लेटेस्ट ट्वीट में राज कुंद्रा ने उम्मीद जताई है कि उन्हें न्याय मिलेगा और सच सामने आएगा. उन्होंने शुभचिंतकों के साथ ट्रोल्स का भी शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि पोर्न केस में नाम आने के बाद राज कुंद्रा को काफी ट्रोल किया गया था.


पोर्नोग्राफी मामले के एक साल बाद राज कुंद्रा का ट्वीट:


राज कुंद्रा इस केस के बाद से जब कभी पब्लिक प्लेस पर नजर आते हैं वो चेहरे पर मास्क और हूडी से खुद को कवर करके निकलते हैं. इस लुक पर भी लोग उनका खूब मजाक उड़ाते हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों राज ऐसा कर रहे हैं. राज ने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसमें उन्होंने एक चौड़े गिलास के साथ एक हुडी और एक फेस मास्क पहना हुआ है.






राज ने ट्रोलर्स को चुप रहने की दी हिदायत:


राज ने अपने ट्विटर पर मामले के बारे में अपनी भावना लिखी, यहां तक कि ट्रोलर्स को 'चुप रहने' की सलाह भी दी. कुंद्रा ने लिखा, 'आज एक साल हो गया #ArthurRoad से निकले हुई. ये समय की बात है न्याय दिया जाएगा! सच्चाई जल्द ही सामने आएगी! शुभचिंतकों का धन्यवाद और ट्रोलर्स को एक बड़ा धन्यवाद, आपने मुझे मजबूत बनाया. पूछताछ शब्द, मीडियाट्रायल, ट्रोलर्स.'


राज कुंद्रा (Raj Kundra) को जुलाई 2021 में इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब वो जमानत पर बाहर हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि राज ने कथित अपराध से कोई आर्थिक या किसी तरह का प्रॉफिट कमाया है.


ये भी पढ़ें-


Khatron Ke Khiladi 12: रणवीर सिंह और रुबीना दिलैक के बीच हुआ अतरंगी फैशन शो कॉम्पटीशन, रोहित शेट्टी ने दिया मज़ेदार रिएक्शन


Raju Srivastav Death: 'जिसने देश को हंसना सिखाया...', राजू श्रीवास्तव की मौत पर सुनील ग्रोवर ने ऐसे जताया शोक