भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को उनकी फिल्म 'पागलपंती' के लिए बधाईयां दी हैं. इसके लिए हार्दिक पांड्या ने उर्वशी को एक पिल्ला (पपी) उपहार में दिया है. उर्वशी ने अपने परिवार में शामिल हुए इस नन्हे मेहमान की एक सुंदर तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है, जो उन्हें 'पागलपंती' के लिए बधाई के तौर पर उपहार में दिया गया है.


उर्वशी ने हालांकि इस बात को कंफर्म नहीं किया है कि इस पिल्ले को किसने उपहार दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा गया है कि पांड्या ने इसे गिफ्ट किया है. सूत्रों के अनुसार, यह जानते हुए कि उर्वशी पालतू जानवरों की शौकीन है, पांड्या ने सुनिश्चित किया कि उसके पास सबसे प्यारी नस्ल में से एक हो.








हार्दिक पांड्या और उर्वशी रौतेला का इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे तो आपको दोनों के ही अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों में एक ही पिल्ला नजर आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि हार्दिक ने ही ये पिल्ला उर्वशी को तोहफे में दिया है.


2018 में अफवाहें थीं कि उर्वशी और हार्दिक पांड्या एक रिश्ते में हैं. हालिया चर्चाओं ने इस बात की अटकलें तेज कर दी हैं कि क्या एक बार फिर से दोनों के बीच कुछ पक रहा है? आपको बता दें कि 'पागलपंती' अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म है जोकि शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा भी हैं.


ये भी पढ़ें:

शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर बड़ी खबर! 'हैरी मेट सेजल' के बाद फिर आनंद एल रॉय के साथ करेंगे टीमअप

कंगना रनौत ने किया नई फिल्म का ऐलान, राम मंदिर पर बनाएंगी 'अपराजिता अयोध्या'

वाणी कपूर की ड्रेस पर लिखा था 'राम', धार्मिक भावना आहत करने को लेकर पुलिस में शिकायत

नरगिस फाखरी का खूबसूरत अंदाज सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल, यहां देखिए तस्वीरें

'सास, बहू और साजिश' में देखिए अपने पसंदीदा टीवी सीरियल की ताजा खबर