स्टारकास्ट : ऋचा चड्ढा, गुलशन देवैया, श्रीसंत, गुलशन देवैया, गुलशन ग्रोवर
डायरेक्टर : कौस्तव नारायण नियोगी
Streaming On: Zee5
रेटिंग: * (एक स्टार)
Cabaret Movie Review : 'कैबरे'-चमक-धमक की दुनिया के पीछे एक तन्हा औरत की कहानी, जो पूरी ज़िंदगी प्यार-ऐतबार ढ़ूढ़ती रही लेकिन कभी हासिल नहीं कर पाई. फिल्म के लीड कैरेक्टर रोज़ा का इंट्रोडक्शन कुछ इसी लाइन के साथ किया जाता है. सुनने में बहुत दिलचस्प है और ऐसा लगता है कि कुछ बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलने वाला है. हो भी क्यों ना फिल्म में सभी उम्दा कलाकार हैं जिसने दर्शक हमेंशा ही उम्मीद रखते हैं. लेकिन एक घंटे 33 मिनट की ये फिल्म कुछ ही मिनटों में इतनी बिखरती चली जाती है कि एक्टर्स पर भी तरस आने लगता है.
करीब दो सालों से विवादों में फंसी ये फिल्म अब Zee5 पर रिलीज हुई है.
नाम से ही जाहिर है कि ये एक डांस फिल्म है और मेकर्स का कहना है कि इसमें थ्रिलर और रोमांस भी है. इससे पहले 'जिस्म 2' को डायरेक्ट करने वाली पूजा भट्ट इसकी को-प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म में रोमांस इस तरीके से दिखाया गया है कि ये बी-ग्रेड फिल्म लगती है.
इस फिल्म के लिए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि साल की शुरुआत ही एक बहुत ही बुरी फिल्म से हुई है. इसे देखकर ये भी सवाल मन में उठता है कि ऋचा चड्ढा ने इस फिल्म को क्यों साइन किया होगा. बेशक कैबरे डांसर का रोल करना चुनौती पूर्ण है लेकिन ऐसी कहानी जिसका कब क्या हो जाए इसी का पता नहीं ऐसी फिल्म उन्हें कैसे पसंद आ गई. इसके बाद ऋचा शकीला में नज़र आने वाली हैं लेकिन साल की शुरुआत उनके लिए भी बेहद खराब है.
कहानी
इसमें झारखंड के एक छोटे से गांव में रहने वाली लड़की की कहानी दिखाई गई है जो नृत्य की दुनिया में एक बड़ा नाम बनना चाहती है. लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि वो राजश्री से रोज़ा बन जाती है. एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (गुलशन देवैया) जिसके पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है तो वो शराब पीता है. कैबरे डांसर रोज़ा (ऋचा चड्ढा) का इंटरव्यू करने का काम उसे दिया जाता है, वहां सवाल पूछते-पूछते उसे इश्क हो जाता है. इसके बाद पता चलता है कि रोज़ा की ज़िंदगी खतरे में है. श्रीसंत इसमें दुबई बेस्ट गैंगेस्टर की भूमिका में हैं. रोजा उनकी बहुत खास है तो फिर उसे किससे खतरा है? कोई उसे क्यों मारना चाहता है? थ्रिलर कही जाने वाली इस फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा है जो आप बिना दिमाग पर जोर डाले भी समझ सकते हैं.
एक्टिंग
पिछले दिनों भोली पंजाबन बनकर ऋचा चड्ढा ने खूब लुभाया था. लेकिन यहां पर वो भी इस फिल्म को बचा नहीं पाई हैं. ये रोल उन पर बिल्कुल भी नहीं जमता. कहीं-कहीं तो बहुत ओवरएक्टिंग लगती है.
श्रीसंत को इस फिल्म में काफी स्पेश मिला है. एक्टिंग तो छोड़िए उनकी आवाज ही यहां नहीं जमती. कई महीनों तक बिग बॉस में उनकी ओरिजिनल आवाज सुनने वालों दर्शकों के लिए इस फिल्म में उनकी भारी भरकम आवाज को पचा पाना मुश्किल है.
गुलशन देवैया जिनकी एक्टिंग देखकर एक बार महेश भट्ट रो पड़े थे. लेकिन यहां फिल्म में उन्हें देखकर कहीं आपको रोना ना आ जाए.
इसके अलावा इस फिल्म के एक सीन में 'आशिकी' वाले राहुल रॉय भी दिखे हैं और उन्होंने अपने पॉपुलर सीन को ही इसमें शूट किया है. गुलशन ग्रोवर भी कुछ देर के लिए हैं लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
म्यूजिक
डांस फिल्म में संगीत ही उसकी जान होती है. लेकिन यहां लगता है कि गाने जैसे तैसे तैयार हुए हैं. कोरियोग्राफर क्या ही करे जब गाने ही इतने निराश करने वाले हों. इसमें दिखाया गया डांस, कैबरे कम स्टेज परफॉर्मेंस ज्यादा लगता है.
'कैबरे' का निर्देशन कौस्तव नारायण नियोगी ने किया है. ये उनकी पहली फिल्म है. काफी समय से ऐसा कहा जा रहा था कि ये फिल्म हेलन से प्रेरित है. अगर सिर्फ हेलन का स्टाइल और अंदाज भी ठीक से देखा गया तो इस फिल्म की इतनी बुरी हालत नहीं होती.
आप इसे अपने रिस्क पर देख सकते हैं.
(Note : ये फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीमिंग साइट Zee5 पर रिलीज हुई है. इसका सब्सक्रिप्शन लेकर आप देख सकते हैं.)