नई दिल्ली: भारतीय मूल की कैनेडियन अभिनेत्री लीजा रे अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. इस बार लीजा मे फैंस के साथ एक ऐसी गुड न्यूज शेयर की है कि फैंस उन्हें बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं. इंस्टाग्राम पर लीजा ने जुड़वा बेटियों की मां बनने की खुशखबरी सभी के साथ साझा की है. जून के महीने में लीज के घर पर उनकी दो जुड़वा बेटियां आई हैं. बता दें कि कैंसर के कारण प्रेग्नेंट नहीं हो सकती थी. ऐसे में मां बनने के लिए उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया है.


पहली बार ब्वॉयफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर रोमांटिक अंदाज में दिखीं इलियाना डिक्रूज


उनकी बेटियां जॉर्ज‍िया में हुई हैं और वे उनको जल्‍द ही मुंबई लाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं. लीजा ने सोशल मीडिया पर बच्चियों की तस्वीर साझा की है औरग अपनी खुशी जाहिर करने के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. लीजा रे ने कसूर, बॉलीवुड हॉलीवुड, वाटर समेत कई फिल्मों में कम किया है. साल 2009 में लीजा को कैंसर हो गया था. इसके बाद साल 2010 में लीजा ने कैंसर का इलाज सफल होने की खबर से सभी को खुश कर दिया था.


एयरपोर्ट पर साथ पहुंचे विराट-अनुष्का, जानिए गले लगाकर अलग गाड़ियों में क्यों हुए रवाना





एक इंटरव्‍यू में लीजा ने बताया था क‍ि ट्रीटमेंट के बाद से वे डेयरी प्रोडक्‍ट बेहद कम लेती हैं और जूस व दूसरी वेज‍िटेर‍ियन चीजें ज्‍यादा खाती हैं. इसके बाद 2012 में लीजा ने बैंक एग्‍ज‍िक्‍यूटिव जेसन से कैल‍िफोर्न‍िया में शादी कर ली थी. अब अपनी जुड़वां बेट‍ियों के बारे में बॉम्‍बे टाइम्‍स को द‍िए इंटरव्‍यू में लीजा ने बताया क‍ि अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखने के बाद अब वह इस बदलाव से बेहद खुश हैं.


बुआ सोहा अली खान के घर नहीं लगा तैमूर का मन तो बाहर आकर किया ये मजेदार काम





लीजा रे ने अपनी बेट‍ियों का नाम सूफी और सोलेल रखा है. लीजा का कहना है कि वो अपने बच्चों को बताएंगी क‍ि भव‍िष्‍य भी मह‍िलाओं का ही है. बता दें क‍ि लीजा और उनके पति ने 45 की उम्र के बाद बच्‍चे करने का फैसला ल‍िया है. अपने पति को प‍िता के रोल में देखकर लीजा का कहना है क‍ि वह इस भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं. वहीं लीजा का खुद का मानना है कि जो पुरुष बच्‍चों के डायपर बदलने में मदद करते हैं, वे असल में समाज में एक बड़ा बदलाव लेकर आते हैं.