नई दिल्ली: हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री समेत सभी लोगों को उस समय बड़ा झटका लगा जब अचानक अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने बताया कि उन्हें 'हाई ग्रेड कैंसर’है. ये खबर सुनते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारों सहित अभिनेत्री के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. साथ ही उनकी खास लोग उनसे मिलने उनके घर भी पहुंचे. ऐसे में कैसर को हरा चुकी भारतीय मूल की कैनेडियन अभिनेत्री लीजा रे ने भी सोशल मीडिया के जरिए सोनाली के जल्द ठीक होने की दुआ की है.
कैंसर की खबर सुन सोनाली बेंद्रे से न्यूयॉर्क में मिलने पहुंचे अक्षय कुमार, फिर कही ये इमोशनल बात
बता दें कि लीजा खुग को कैंसर ग्रेजुएट मानती हैं. सोनाली के लिए ट्वीट करते हुए लीजा ने लिखा, 'डीयर सोनाली बेंद्रे, मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूं. ऐसे में कुछ कहने के लिए शब्द बहुत कम हैं और मैंने सीखा है ये ठीक है लेकिन मैं तुम्हे अपना खूब सारा प्यार भेजना चाहती हूं.' साल 2009 में लीजा को मल्टीपल माइलोमा हुआ था. ये व्हाइट बल्ड सेल्स का कैंसर होता है.
इसके बाद साल भर उनका इलाज हुए जिसकी मदद ले लीजा रे ने कैंसर को मात दे दी थी. बताया जाता है कि मल्टीपल माइलोमा कभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं होता. ऐसे में लीजा भी अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. बता दें कि सोनाली की बीमारी के बारे में पता चलते ही अभिनेता अक्षय कुमार उनसे मिलने के लिए न्यू यॉर्क चले गए थे. सोनाली का इलाज इन दिनों न्यू यॉर्क में ही चल रहा है.
सोनाली बेंद्रे को कैंसर, खबर सुनते ही उनके घर पहुंचीं हुमा कुरैशी और अदिती, देखें तस्वीरें
सोनाली बेंद्रे ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ''कभी-कभी जब आप सबसे कम उम्मीद करते हैं तो जिंदगी आपकी तरफ एक कर्वबॉल फेंकती है. हाल ही में पता चला है कि मुझे high-grade Cancer है. ये मेटास्टाइज्ड है, जिसे सही में हम समझ नहीं पाए थे. लगातार हो रहे दर्द के चलते कुछ जांच कराई गईं जिसमें यह चौंकाने वाली बात सामने आई. मेरे दोस्त और मेरा परिवार इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ हैं और हर तरीके से मददगार बना हुआ है. मैं बहुत खुशनसीब हूं और इन सबकी शुक्रगुजार हूं.”
अभिनेत्री ने आगे लिखा, ''तत्काल इलाज के अलावा इससे निबटने का कोई और तरीका नहीं है. और इसलिए मेरे डॉक्टर की सलाह के मुताबिक मैं न्यूयॉर्क में इसका ट्रीटमेंट करा रही हूं. हम हमेंशा सकारात्मक सोचते हैं और मैंने इससे लड़ने हर कदम लड़ने का दृढ़ संकल्प लिया है. पिछले कुछ दिनों में मुझे जितना प्यार और सपोर्ट मिला है मैं उसके लिए आभारी हूं. मैं ये लड़ाई जारी रखूंगी.''