नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जब बीते रोज ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ के रेड कार्पेट पर उतरीं तो दिखने वालों की निगाहें उनपर जा थमीं. रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने बटरफ्लाई गाउन पहना था. उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
अब कांस से ही ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग उनसे एक तस्वीर के लिए मिन्नते करते नजर आ रहे हैं. कांस में ऐश्वर्या का स्टारडम कैसा है इसका अंदाजा आप इस वीडियो से आसानी से लगा सकते हैं.
वीडियो में ऐश्वर्या काले रंग की ड्रेस में नजर आईं. इस दौरान ऐश्वर्या काफी खुश दिखाई दीं. जब वहां खड़े लोगों ने उनका नाम लेकर तस्वीर खिंचवाने की बात कही तो उन्होंने लोगों की गुजारिश मानते हुए तस्वीर के लिए पोज़ भी दिए.
आपको बता दें कि ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत और हुमा कुरैशी जैसी अभिनेत्रियों ने भी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे.