Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इन दिनों बॉलीवुड की तमाम हसीनाएं अपने हुस्न का जादू बिखेर रही हैं. ये एक्ट्रेस कभी अपने देसी लुक से तो कभी अपने ग्लैम लुक से खूब वाहवाही बटोर रही है.फ्रेंच रिवेरा के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या, सारा, मृणाल ठाकुर तक कई एक्ट्रेसेस ने अपने लुक से इम्प्रेस किया है. चलिए यहां नजर डालते हैं इस साल अब तक किन-किन दिवाज ने कान्स में अपना जलवा दिखाया है.
सारा अली खान का कान्स लुक रहा इम्प्रेसिव
कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76 वें एडिशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने डेब्यू किया था और उन्होंने अपने लुक से काफी इम्प्रेस किया. एक्ट्रेस ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी पहली प्रेजेंस के लिए शानदार अबू जानी और संदीप खोसला का लहंगा कैरी किया था जिस पर क्रिस्टल और पर्ल का वर्क किया गया था. सारा किसी दुल्हन की तरह सजी नजर आई थीं. कान्स में अपनी दूसरी एपियरेंस के दौरान सारा ने डीप नेक ब्लाउज के साथ फ्यूजन साडी पहनी थी. रेट्रो लुक में एक्ट्रेस कमाल लगी थीं.
सारा अली खान ने आफ्टर पार्टी में पहनी ब्लैक ड्रेस
सारा अली खान ने कान्स आफ्टर पार्टी में भी अपने लुक से काफी तारीफें बोटरी. वे इस दौरान ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस पहने हुए काफी ज्यादा खूबसूरत लगी थीं.
उर्वशी रौतेला ने अपने लुक से किया हैरान
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं. एक्ट्रेस ने पहले पिंक फ्रिल वाले गाउन पर मगरमच्छ वाला यूनिक नेकलेस पहनकर हैरान किया था. उनके इस लुक के खूब चर्चे हुए थे
उर्वशी ने ब्लू लिप्स के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर की वॉक
वहीं शुक्रवार को भी उर्वशी के कान्स लुक की खासी चर्चा हुई है. उन्होंने ऑफ शोल्डर क्रीम और ब्लू गाउन के साथ एक बड़ा डायमंड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहने हुए थे. अपने बालों का उन्होंने बन बांधा हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने एक ब्रेसलेट भी पेयर किया था. हालांकि इन सब से इतर सभी का ध्यान खींचा उनके ब्लू लिप्स ने. एक्ट्रेस ब्लू लिप्स्टिर लगाकर जब कान्स रेड कार्पेट पर उतरी तो हर कोई उन्हें ही देखता रह गया. हालांकि उर्वशी के इस लुक को ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक से कंपेयर किया जा रहा है.
मानुषी छिल्लर का कान्स लुक रहा इम्प्रेसिव
एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने भी कान्स 2023 में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने अपने कान्स लुक से काफी इम्प्रेस किया. मानुषी कान्स में अपनी पहली अपीयरेंस के दौरान व्हाइट गाउन पहनकर पहुंची थीं और वे बिल्कुल सिंड्रेला जैसी लग रही थीं. एक्ट्रेस के इस लुक की काफी तारीफ हुई है.
मानुषी कान्स के फाइनल लुक में लगीं बेहद ग्लैम
मानुषी के कान्स में फाइनल लुक के भी खूब चर्चे हुए. उन्होंने पेस्टल ब्लू कलर का ट्रांसपेरेंट गाउन पहना था. इस आउटफिट में मानुषी की खूबसूरती बेमिसाल लग रही थी.
मृणाल ठाकुर ने भी कान्स में अपने लुक से बटोरी तारीफें
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी कान्स 2023 में डेब्यू किया था. मृणाल ने कभी देसी गर्ल बनकर तो कभी अपना ग्लैमर अवतार दिखाकर कान्स के रेड कार्पेट पर आग लगा दी थी. एक्ट्रेस के हर लुक की काफी तारीफ हुई है.
ईशा गुप्ता भी कान्स रेड कार्पेट पर लगीं बेहद गॉर्जियस
कान्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में ईशा बेहद खूबसूरत दिखाई दीं. ईशा ने व्हाइट कलर का हाई स्लिट का बोल्ड गाउन पहना हुआ था. गाउन को दिए गए फ्लावरिंग लुक ने ईशा की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे.
ऐश्वर्या राय के कान्स लुक ने फैंस को किया हैरान
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय ने भी कान्स के रेड कार्पेट पर अपने अलग लुक से काफी लाइमलाइट बटोरी. कान्स के अपने पहले लुक में एक्ट्रेस ने ग्रीन काफ्तान ड्रेस पहनी थी. इस आउटफिट के साथ ऐश्वर्या ने ट्रांसपेरेंट हाई हिल्स पेयर की थी.
ऐश्वर्या राय ने सिल्वर हुडी गाउन से बटोरी लाइमलाइट
ग्रीन काफ्तान के बाद ऐश्वर्या राय ने अपने शाइनी सिल्वर हुडी गाउन के साथ खूब सुर्खी बटोरी. उनके इस लुक ने फैंस को काफी हैरान किया. एक्ट्रेस इस दौरान भी अपने बालों को खुला छोड़ते हुए सेम हेयरस्टाइल रखा.
कान्स में अपनी अदाओं का जलवा दिखाने वाली इन एक्ट्रेसेस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: -इस मूवी में रीमा लागू ने निभाया था सलमान खान की सास का रोल, ओटीटी पर मौजूद फिल्म ने बनाया था बड़ा रिकॉर्ड