Cannes Film Festival 2023 Date-Time Details: दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बारे में बात की जाए तो उसमें कान्स फिल्म फेस्टिवल का नाम जरूर शामिल होगा. लंबे अरसे से कान्स फिल्म फेस्टिवल लोगों को भरपूर मनोरंजन करता रहा है. इस स्पेशल फिल्म फेस्टिवल के रेड कॉर्पेट पर चलना हर किसी देशी-विदेशी सेलेब्स का सपना रहता है. हर साल की तरह इस बार भी कान्स फिल्म फेस्टिवल आ रहा है. ऐसें में हम आपको कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) की डेट और वेन्यू की फुल डिटेल्स बताने जा रहे हैं. 


कब शुरू होगा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023


76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल बस कुछ ही दिनों बाद शुरू होने जा रहा है. खबर है कि आने वाली 16 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरूआत हो जाएगी. जो लगभग 11 दिन यानी 27 मई तक जारी रह सकता है. इस दौरान कान्स फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेंगी. 


कहां आयोजित होगा कान्स फिल्म फेस्टिवल 


इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आयोजन फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में होना है. इस मौके पर कई सेलेब्स इस खास फिल्म फेस्टिवल के रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा बिखरेंगे. जबकि कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान की जाएगी. 


ये बॉलीवुड सेलेब्स इस बार बनेंगी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा


हर बार ये देखा जाता है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) में हिंदी सिनेमा की अदाकारा अपनी अदाओं का जलवा बिखरती हुईं नजर आती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बी टाउन डीवा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और पूर्व मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) रेड कॉर्पेट पर दिखाई देंगी.


 इससे पहले बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काफी नाम कमा चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं. जबकि बीते साल बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रही थीं. 


यह भी पढ़ें- Lara Dutta: मिस यूनिवर्स चुनने से पहले लारा दत्ता से पूछा गया था यह सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब?