Cannes 2023: ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहन Esha Gupta ने कान्स में दिखाया जलवा, एक्ट्रेस के आउटफिट का प्राइस जानकर उड जाएंगे होश
Esha Gupta: कान्स 2023 में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के लुक की काफी तारीफे हो रही हैं. एक्ट्रेस कान्स के दूसरे दिन ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और उन्होंने अपने इस आउटफिट में लाइमलाइट बटोर ली थी.
Esha Gupta Cannes Black Dress Price: 16 मई को फ्रेंच रिवरिया में शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने ने रेड कार्पेट पर ग्लैमर अंदाज दिखाया. मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर ने अपने कान्स स्टाइल से खूब तारीफ बटोरी. वहीं 2023 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी रेड कार्पेट पर ईशा गुप्ता का जलवा रहा. एक्ट्रेस ने गॉर्जियल ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस काफी वाहवाही बटोरी. चलिए यहां जानते हैं इवेंट में ईशा गुप्ता ने जो ड्रेस पहनी थी उसका प्राइस कितना है.
कान्स के दूसरे दिन ईशा ने ब्लैक ड्रेस में चुरा ली थी लाइमलाइट
कान्स फेस्टिवल के दूसरे दिन ईशा गुप्ता ब्लैक बस्टियर बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. एक्ट्रेस के आउटफिट में स्वीटहार्ट नेकलाइन, थिक स्ट्रेप्स एम्बेलिश्ड नेकलाइन थी. ग्लैम पिक्स के लिए, ईशा ने स्बटल स्मोकी आईशैडो, शाइनी हाइलाइटर, परफेक्ट ब्रो, न्यूड ग्लॉसी लिपशेड, शार्प कंटूर, , स्लीक आईलाइनर और लैशेस पर हैवी मस्कारा कैरी किया था. दिवा बिना किसी एक्सेसरी के भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. ईशा ने अपने इस आउटफिट से स्पॉटलाइट चुरा ली थी. वहीं हेयरडू के लिए ईशा ने लो बन के साथ अपने लुक को नेचुरल रखा और अपने फेस के दोनों साइड बालों की लटें भी छोड़ी थी.
View this post on Instagram
ईशा की कान्स डे 2 की ब्लैक ड्रेस का क्या है प्राइस
ईशा गुप्ता का कान्स डे 2 के आउटफिट की कीमत Galvan London वेबसाइट पर £1,295.00 की है. यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक ईशा का आउटफिट 1लाख 32हजार 883.83 रूपये का है.
ईशा गुप्ता भी कान्स रेड कार्पेट पर लगीं बेहद गॉर्जियस
कान्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में भी ईशा बला की खूबसूरत लगी थीं. ईशा व्हाइट कलर का हाई स्लिट वाला बोल्ड गाउन पहन कर रेड कार्पेट पर उतरी थीं. गाउन को दिए गए फ्लावरिंग लुक ने ईशा की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे. एक्ट्रेस को इस लुक में काफी कॉम्पलीमेंट मिले थे.
ये भी पढ़ें: -इस मूवी में रीमा लागू ने निभाया था सलमान खान की सास का रोल, ओटीटी पर मौजूद फिल्म ने बनाया था बड़ा रिकॉर्ड