Cannes 2024: अवनीत कौर ने कान्स में अपने देसी संस्कारों से जीता दिल, रेड कार्पेट की सीढ़ियों को छूकर सिर-माथे से लगाया
Cannes 2024: कान्स 2024 में अवनीत कौर ने डेब्यू किया है. वहीं रेड कार्पेट पर शानदार आउटफिट पहनकर पहुंचीं एक्ट्रेस ने अपने देसी संस्कारों की झलक दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है.
![Cannes 2024: अवनीत कौर ने कान्स में अपने देसी संस्कारों से जीता दिल, रेड कार्पेट की सीढ़ियों को छूकर सिर-माथे से लगाया Cannes 2024 Avneet Kaur touch stairs of Cannes Red Carpet in Respect Fans praised her video viral Cannes 2024: अवनीत कौर ने कान्स में अपने देसी संस्कारों से जीता दिल, रेड कार्पेट की सीढ़ियों को छूकर सिर-माथे से लगाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/37d975e2b1847db402073f62e17ce0a51716613581700209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avneet Kaur In Cannes 2024: फ्रांस में 77वे कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम मची हुई है. भारत ही नहीं दुनियाभर के तमाम सेलेब्स इस प्रेस्टिजियस इवेंट में शिरकत कर रहे हैं. बॉलीवुड की कई दिवाज भी कान्स में अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं. ऐश्वर्या से लेकर उर्वशी रौतेला, कियारा आडवाणी और अदिति राव हैदरी ने कान्स में खूब सुर्खी बटोरी है. इन सबके बीच टीवी से लेकर बॉलीवुड में फेमस हो चुकी एक्ट्रेस अवनीत कौर भी कान्स में छाई हुई हैं. वहीं एक्ट्रेस ने इस इवेंट के रेड कार्पेट पर पहुंचने के बाद कुछ ऐसा किया कि उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
अवनीत ने विदेश में दिखाए देसी संस्कार
बता दें कि ‘टिकू वेड्स शेरू’ एक्ट्रेस अवनीत कौर ने कान्स 2024 में डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर पोज देते हुए अपनी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस के देसी संस्कारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.शेयर किए गए वीडियो में अवनीत कौर कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लू शॉर्ट ड्रेस पहने हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी ड्रेस में लॉन्ग वेल भी है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ अवीत कौर ने कैप्शन में लिखा, “ और हमने कल रात कान्स रेड कार्पेट पर इतिहास रच दिया.”
वीडियो में एक्ट्रेस ने पैप्स के लिए जमकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद वेन्यू की सीढियो पर चढ़ने से पहले एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली की हर कोई उनकी तारीफ कर उठा. दरअसल अवनीत ने अपने देसी संस्कारों की झलक पेश करते हुए पहले सीढियों को छुआ और फिर अपने माथे से लगाया. बता दें कि अक्सर लोग मंदिर की सीढियों पर चढ़ने से पहले ऐसा करते हैं. एक्ट्रेस के इस जेस्चर की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
View this post on Instagram
अवनीत ने छोटे पर्दे से की थी करियर की शुरुआत
बता दें कि अवनीत कौर ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. छोटे पर्दे पर राज करने के बाद एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे का रुख किया. अवनीत कौर ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं. ये फिल्म तो नहीं चल पाई लेकिन अवनीत की काफी तारीफ हुई. वहीं 23 साल की ये एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की इंडियन सेलेब्स में से एक बन गई हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)