Cannes 2024 में भारत का लहराया परचम, FTII की 'सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने जीता ये अवॉर्ड
Cannes 2024:77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को गर्व करने का मौका मिला है. दरअसल एफटीआईआई की 'सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने कान्स में फर्स्ट प्राइज अपने नाम कर लिया है.
Cannes 2024: फ्रांस में इन दिनों प्रेस्टिजियस कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम मची हुई है. दुनियाभर के मनोरंजन जगत से जुड़े सेलेब्स इस इवेंट में शिरकत कर रहे हैं. भारत से भी ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, अदिति राव हैदरी सहित तमाम हसीनाओं ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया. वहीं कई बड़ी फिल्मों का प्रीमियर भी इस फिल्म फेस्टिवल में हुआ है. इन सबके बीच 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. दरअसल एफटीआईआई की दूसरी बार एक शॉर्ट फिल्म ने कान्स में अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने कान्स में जीता अवॉर्ड
बता दें कि भारतीय निर्देशक चिदानंद एस नाइक की फिल्म 'सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने कान्स 2024 में बेस्ट शॉर्ट स्टोरी के लिए पहला पुरस्कार अपने नाम किया. ये भारत के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है. बता दें कि इससे पहले साल 2020 में अपनी फिल्म कैटडॉग के लिए अश्मिता गुहा नियोगी ने ये पुरस्कार जीता था. अब पांच साल बार एक बार फिर देश को गर्व करने का मौका मिला है. बता दें कि प्रेस्टिजियस ला सिनेफ पुरस्कारों की घोषणा 23 मई को की गई थी.
View this post on Instagram
'सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने 17 फिल्मों को हराया
बता दें कि एफटीआईआई के छात्र चिदानंद एस नाइक की फिल्म सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो ने इस अवॉर्ड के लिए 17 फिल्मों को हराया. ये फिल्में ग्लोबली 555 फिल्म स्कूलों से 2,263 सबमिशन के विशाल पूल में से चुनी गई 18 फिल्मों में से थीं. कान्स प्रथम पुरस्कार के लिए 15,000 यूरो, दूसरे के लिए 11,250 यूरो और तीसरे के लिए 7,500 यूरो देगा.
क्या है 'सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’’ की कहानी
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के टेलीविजन विंग में अपने एक साल के पाठ्यक्रम के पूरा होने पर, फिल्म निर्माता ने इस फिल्म का निर्माण किया. यह एक कन्नड़ फोक टेल से इंस्पायर फिल्म है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला द्वारा मुर्गे की चोरी को दर्शाया गया है, जो उसके गांव को कभी न खत्म होने वाले अंधेरे में डाल देती है. 'सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ 16 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है.