PM Modi Wished Payal Kapadia: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इंडियन फिल्म मेकर पायल कपाड़िया को अपनी फिल्म 'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' के लिए ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया. ऐसे में जहां फिल्म इंडस्ट्री और फैंस से उन्हें खूब सारी बधाईयां मिलीं तो वहीं भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें विश किया है. पीएम मोदी ने पायल को बधाई देते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा है.


कान्स में अवॉर्ड के साथ पायल की फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- 'भारत को पायल कपाड़िया पर उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है. एफटीआईआई की पूर्व छात्रा, उनका यादगार हुनर वर्ल्ड स्टेज पर चमकता रहता है, जो भारत में मौजूद भरपूर क्रिएटिविटी की झलक देती है.'






'नई पीढ़ी को भी इंस्पायर करता है...'
पीएम मोदी ने पोस्ट में आगे लिखा- 'यह प्रतिष्ठित सम्मान न सिर्फ उनके असाधारण कौशल की इज्जत करता है बल्कि भारतीय फिल्म मेकर्स की नई पीढ़ी को भी इंस्पायर करता है.'


ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन फिल्म मेकर
बता दें कि पायल कपाड़िया ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन फिल्म मेकर हैं. वे 30 सालों में ऐसी पहली फीमेल इंडियन फिल्म डायरेक्टर हैं जिन्होंने मेन कंपीटीशन में अपनी फिल्म प्रेजेंट की थी. अवॉर्ड मिलने के दौरान फिल्म 'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' की स्टारकास्ट भी पायल के साथ मौजूद रहीं. जिनमें कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम शामिल है.


फिल्म को मिला 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन
23 मई, 2024 को कान्स में 'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' का प्रीमियर हुआ था जिसमें फिल्म को 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. ये इस साल के फिल्म फेस्टिवल में सबसे लंबे एडिशन्स में से एक रहा.


ये भी पढ़ें: शर्मिन सेगल ने अदिति राव हैदरी पर किया कमेंट तो नाराज फैंस ने लगा दी क्लास! बोले- 'इतने डायलॉग तो पूरी हीरामंडी में नहीं बोली'