Cannes 2024: अपनी सालों पुरानी साड़ी को कस्टम ब्लाउज के साथ कैरी कर कान्स पहुंचीं रत्ना पाठक, पति नसीरुद्दीन शाह संग ली ग्रैंड एंट्री
Cannes 2024: इन दिनों हर तरफ सिर्फ कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की चर्चा हो रही है. अब वहां से दिग्गज एक्ट्रेस रत्ना पाठक की फोटोज सामने आई हैं. जो अपने लुक्स से यंग हीरोइन को टक्कर देती दिखी.
![Cannes 2024: अपनी सालों पुरानी साड़ी को कस्टम ब्लाउज के साथ कैरी कर कान्स पहुंचीं रत्ना पाठक, पति नसीरुद्दीन शाह संग ली ग्रैंड एंट्री Cannes 2024 Ratna Pathak reached Cannes with husband Naseeruddin Shah actress carry her old saree with custom blouse Manthan Cannes 2024: अपनी सालों पुरानी साड़ी को कस्टम ब्लाउज के साथ कैरी कर कान्स पहुंचीं रत्ना पाठक, पति नसीरुद्दीन शाह संग ली ग्रैंड एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/504d2ef2374b5565d6485b5ca22cddd41716114179373276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cannes 2024: बॉलीवुड की दिग्गज और बेहतरीन एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने इस साल अपने पति और एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में डेब्यू किया. दरअसल नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'मंथन' की स्पेशल स्क्रीनिंग इस साल कान्स में हुई. जिसके लिए पूरी स्टारकास्ट को इनवाइट किया गया. इसके लिए प्रतीक बब्बर अपनी मां स्मिता पाटिल की जगह कान्स पहुंचे थे.
कान्स में अपनी सालों पुरानी साड़ी पहनकर पहुंचीं रत्ना
कान्स के रेड कार्पेट पर रत्ना पाठक ने अपने पति नसीरुद्दीन शाह का हाथ थामकर ग्रैंड एंट्री ली थी. एक्ट्रेस का ये लुक बेहद ही खास रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी एक पुरानी साड़ी को कस्टम मेड ब्लाउज के साथ कैरी किया था. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद ही खूबसूरत और एलीगेंट लग रही हैं. साथ ही हर भारतीय साड़ी पहनने के लिए उनपर गर्व कर रहा है.
येलो साड़ी में रत्ना पाठक ने ढाया कहर
रत्ना पाठक के लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी एक पुरानी येलो कलर की साड़ी के साथ रोज पिंक कलर का एक स्टाइलिश ब्लाउज पेयर किया. वहीं रत्ना ने ऑक्सीडाइज़्ड नेकलेस और इयररिंग्स के साथ अपने लुक में चार चांद लगा लिए. एक्टर नसीरुद्दीन शाह इस दौरान मैरून बटन वाली बेज कलर की शेरवानी में काफी डेशिंग लग रहे थे.
मां का दुपट्टा लेकर पहुंचे प्रतीक बब्बर
वहीं बात करें प्रतीक बब्बर की तो उनका भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू था. रेड कार्पेट पर प्रतीक ने ब्लैक कलर का टक्सीडो पहना था. जिसे उन्होंने अपनी मां के टुपट्टा के साथ कंपलीट किया.
क्या है 'मंथन' की कहानी ?
बताते चलें श्याम बेनेगल की ये क्लासिक फिल्म ‘मंथन’ 1976 में आई थी. जिसमें स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह थे. फिल्म वर्गीस कुरियन के दुग्ध सहकारी आंदोलन, 'ऑपरेशन फ्लड' पर आधारित थी.
बता दें कि कान्स में इस साल इन स्टार्स के अलावा कियारा आडवाणी और शोभिता धुलिपाला के साथ-साथ कई भारतीय इन्फ्लुएंसर्स ने भी डेब्यू किया है. जिसमें आस्था शाह से निहारिका एनएम का नाम शामिल है. इनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)