Cannes Film Festival 2022: दीपिका पादुकोण और हिना खान के बाद ऐश्वर्या भी कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए हुईं रवाना
Cannes Film Festival 2022: दीपिकाऔर हिना खान के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन भी निकल पड़ी हैं. ऐश्वर्या को कल रात पति बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्च्न और अराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.
![Cannes Film Festival 2022: दीपिका पादुकोण और हिना खान के बाद ऐश्वर्या भी कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए हुईं रवाना Cannes Film Festival 2022: aishwarya rai leaves for cannes with abhishek bachchan aaradhya bachchan poses with fans for pics at airport Cannes Film Festival 2022: दीपिका पादुकोण और हिना खान के बाद ऐश्वर्या भी कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए हुईं रवाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/9ccaad786561392c52e7344ef7eca55b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cannes Film Festival 2022: फ्रांस में होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और हिना खान के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन भी निकल पड़ी हैं. ऐश्वर्या को कल रात पति बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्च्न और अराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.
ऐश्वर्या ने जंहा ब्लैक लैगिंग के साथ ओवर कोट और हील्स कैरी किया था वहीं, अराध्या ने पिंक कलर की पुलओवर के साथ जींस कैरी किया था. वहीं अभिषेक बच्चन के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे जींस के साथ नीले कलर के पुलओवर पहन रखा था साथ ही उन्होंने सर पर लाल रंग का तिलक लगाया हुआ था.तीनों ने ही मीडियाकर्मी को एयरपोर्ट लुक में कई पोज दिए जिस दौरान ऐश्वर्या ने अराध्या के कंधे पर हाथ रखा हुआ था. वहीं अभिषेक को ऐश्वर्या ने काॅल कर एक साथ परिवार को पोज देने के लिए कहा.
वहीं बच्चन परिवार का यह एयरपोर्ट लुक सबको काफी पसंद आ रहा है. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनकी तस्वीरों पर चाहने वाले और फैंस के कई कमेंट आ रहे हैं. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ऐश्वर्या अपने प्लैनेट की ओर चल पड़ी. वहीं एक ने लिखा सबसे नम्र और खूबसूरत. वहीं अराध्या के लिए फैंस ने लिखा गाॅर्जियस. वह काफी जल्दी बड़ी हो गई हैं.
View this post on Instagram
आपको बतादें कि ऐश्वर्या कई सालों से इस फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं. वह हर बार ब्यूटी ब्रांड को रिप्रजेंट करने जाती हैं ऐश्वर्या हर बार कांस में अपने अलग लुक से सबका ध्यान अपनी ओर जरूर आकर्षित करती हैं. साल 2017 में ऐश्वर्या ने अपने सिंड्रेला लुक से सबक ध्यान अपनी ओर खींचा था, वहीं साल 2018 में रेड कारपेट पर उन्होंने बटरफ्लाई लुक मंे कई मन मोह देने वाले पोज दिए थें. ऐसा पहली बार नहीं है कि अभिषेक और अराध्या कांस में उनका साथ दे रहे हैं बल्कि इससे पहले भी इन दोनों ने उनका साथ दिया है. इस बार देखना है कि ऐश्वर्या कौन से लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचती हैं.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)