Cannes Film Festival 2022: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुईं हैं. इस साल खास बात ये भी है कि भारत को कांस में 'कंट्री ऑफ ऑनर' बनाया गया है. बुधवार को कांस में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया. इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने अपनी बातों से सभी की तालियां बटोरी. उन्होंने कहा कि एक ऐसा दिन ज़रूर आएगा, जब भारत कांस नहीं आएगा, बल्कि कांस भारत में होगा.
दीपिका पादुकोण ने कहा, "मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि इस साल कांस का 75वां साल है और भारत भी 75 साल का हो गया है. भारत स्पॉटलाइट देश बनेगा और मैं ज्यूरी का हिस्सा बनूंगी इसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था. 15 साल पहले जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तो मुझे नहीं लगता किसी को मुझपर, मेरे टैलेंट पर और मेरे क्राफ्ट पर यकीन था. 15 साल बाद यहां ज्यूरी का हिस्सा बनना और दुनिया के सबसे एच्छे सिनेमा को एक्सपीरियंस करना...ये एक बेहतरीन सफर रहा है. इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं."
दीपिका ने कहा, "मुझे इस बात पर पूरा यकीन है कि भारत महानता के शिखर पर है. ये केवल शुरुआत है. रहमान सर (एआर रहमान) और शेखर सर (शेखर कपूर) जैसे लोग ही हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई. आप लोगों की वजह से ही ये मुमकिन हुआ है कि आज हम जैसे लोग यहां आ सके हैं. एक देश के तौर पर हमें अभी बहुत आगे जाना है."
इस दौरान दीपिका के साथ वहां सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, मशहूर संगीतकार एआर रहमान और शेखर कपूर भी बैठे नज़र आए. दीपिका ने इस मौके पर कहा कि कांस में देश की अगुवाई करने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि एक ऐसा दिन ज़रूर आएगा जब भारत कांस में नहीं कांस भारत में होगा.
Pushpa में चंदन की तस्करी करने वाले अल्लू अर्जुन असल ज़िंदगी में कैसे हैं? जानिए उनके बारे में