Cannes Film Festival 2024: हर साल की तरफ इस बार भी फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है जो 14 मई से 25 मई तक चलेगा. इस बार का कांस हर भारतीय के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि पूरे 30 साल बाद किसी भारतीय फिल्म ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी जगह बनाई है.
कांस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म की हुई एंट्री
इस फिल्म का नाम 'ऑल वी इमेजिन इज लाइट' है, जिसे पायल कपाड़िया ने डायरेक्ट किया है. पायल कपाड़िया ने देश का नाम रोशन कर दिया है, क्योंकि पूरे तीन दशकों के बाद भारयन को ये सुनहरा अवसर मिला है. बता दें कि 11 अप्रैल को पेरिस में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की घोषणा की गई.
इससे पहले साल 1994 में आई भारतीय फिल्म 'स्वाहम' को कांस में मौका मिला था, जिसे शाजी एन करुण ने निर्देशित किया था. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जह पायल कपाड़िया की फिल्म कांस के लिए चुनी गई हो. इसके पहले पायल कपाड़िया की डॉक्यूमेंट्री 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' ने साल 2021 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ओइल डी'ओर (गोल्डन आई) अवॉर्ड जीता था
कैसी है फिल्म की कहानी?
वहीं 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की बात करें तो फिल्म में प्रभा नाम की एक नर्स की कहानी दिखाई गई है, जिसे कई सालों के बाद अपने पति की ओर से एक गिफ्ट मिलता है. प्रभा के अपने पति के साथ अच्छे संबंध नहीं है और वे अपने पति से अलग रहती हैं. ऐसे में अर्सों बाद पति से मिले तोहफे को लेकर प्रभा थोड़ी अनकम्फर्टे हो जाती हैं. वहीं एक दिन प्रभा और उनकी रूममेट एक ट्रिप पर जाती हैं, जहां उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है.
बता दें कि पिछले 77 सालों चलता आ रहा कांस फिल्म फेस्टिवल पूरी दुनिया के सिनेमा का प्रदर्शन करता आ रहा है.
ये भी पढ़ें: कभी सड़कों पर बेचता था आर्टिफिशियल गहने, आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में है शामिल, करोड़ों में है नेटवर्थ