Cannes 2024 Live Streaming: कान्स फिल्म फेस्टिवल हमेशा खबरों में रहता है. स्टार्स के रेड कार्पेट लुक्स से लेकर फिल्मों की स्क्रीनिंग तक सबकुछ चर्चा में रहता है. इंडिया में भी कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है. अब 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर चर्चाएं हैं. इस बार कौनसे इंडियन स्टार्स यहां नजर आएंगे इसे लेकर भी कई खबरें आ रही हैं.
कब शुरू होगा कान्स फिल्म फेस्टिवल?
बता दें कि ये फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के कान्स में 14 मई से 25 मई 2024 तक चलेगा. इस दौरान कई अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. ओपनिंग सेरेमनी 14 मई को होगी. इस दौरान फिल्म द सेकंड एक्ट की स्क्रीनिंग होगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का ओपनिंग नाइट प्रीमियर होगा. इस फिल्म को Quentin Dupieux ने डायरेक्ट किया है. ये कॉमेडी ड्रामा है.
वहीं 25 मई को कान्स की क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इस दौरान कॉम्पिटिशन सेक्शन के विनर अनाउंस होंगे. इस साल 22 फिल्में कम्पीट कर रही हैं. एक्ट्रेस ग्रेटा गर्विग की अध्यक्षता वाली जूरी विनर्स की अनाउंसमेंट करेंगी. पायल कपाड़िया की फिल्म All We Imagine As Light 30 सालों में Palme d'Or के लिए कम्पीट करने वाली पहली इंडियन फिल्म होगी.
कहां देख पाएंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल?
फेस्टिवल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर उपलब्ध होगा. Brut के जरिए इसका इंटरनेशनली ब्रॉडकास्ट होगा. फेस्टिवल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इस कवरेज में रेड कार्पेट, फोटोकॉल्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस सब कुछ शामिल होगा.
ऐश्वर्या राय बच्चन बनेंगी हिस्सा!
मालूम हो कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से इस फेस्टिवल का हिस्सा हैं. इस बार भी खबरें हैं कि एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेरती दिखेंगी. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और शोभिता धूलिपाला के भी इस फेस्टिवल में शामिल होने की खबरें हैं.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के साथ अब IPL देखने क्यों नहीं आती हैं जूही चावला? एक्ट्रेस ने बताई थी चौंकाने वाली वजह