कान्स फिल्म फेस्टिवल में तरबूज की डिजाइन का बैग लेकर क्यों पहुंची थी एक्ट्रेस कानी कुसृति?
Cannes Film Festival 2024: एक्ट्रेस कानी कुसृति ने कान्स फिल्म फेस्टिव में हिस्सा लिया था. उन्होंने रेड कार्पेट पर वॉक के दौरान तरबूज की डिजाइन का बैग कैरी किया था.
Cannes Film Festival 2024: एक्ट्रेस कानी कुसृति इन दिनों खबरों में हैं. उन्होंने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में शिरकत की थी. उन्होंने रेड कार्पेट पर फैशन का जलवा बिखेरा. इस दौरान वो व्हाइट कलर की ड्रेस और लॉन्ग ईयररिंग पहने नजर आईं. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई. उनके लुक में हाईलाइट चीज उनका बैग था.
तरबूज की डिजाइन का बैग
एक्ट्रेस ने तरबूज की डिजाइन का बैग लिया था. वो फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कान्स में ये बैग लेकर पहुंची थीं. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा बैग क्यों कैरी किया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा था- दोनों पर्सनल और पॉलिटिकल. 'पर्सनल और पॉलिटिकल' फेमस फेमिनिस्ट स्लोगन है. वहीं तरबूज को जब काटा जाता है, तो इसका रंग लाल, हरा, काला और सफेद होता है. ये फिलिस्तीन के झंडे के रंग का प्रतीक है.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कानी ने बताया- 'मेरे बहुत सारे दोस्त फिलिस्तीन से हैं. और वहां लंबे समय से संघर्ष चल रहा है, तो मेरे लिए समर्थन दिखाना जरुरी था.'
View this post on Instagram
फिल्म को मिला ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड
बता दें कि कानी को उनकी हालिया फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए चर्चा मिल रही है. उनकी फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया. इस फिल्म को पायल कपाड़िया ने बनाया था. पायल ये अवॉर्ड अपने नाम करने वाली पहली भारतीय फिल्ममेकर हैं. इस फिल्म में कानी के अलावा छाया कदम, दिव्या प्रभा जैसे स्टार्स भी हैं.
कानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो 2003 से काम कर रही हैं. उन्होंने इग्लिश फिल्म Silent Dark Eyes में भी काम किया. एक्ट्रेस को कई हिंदी वेब सीरीज में भी देखा गया. वो ओके कंप्यूटर, महारानी, किलर सूप जैसे शोज में दिखीं.
ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Trailer Release Date: कब रिलीज होगा Kalki 2898 AD का ट्रेलर, जानें प्रभास की फिल्म की डिटेल्स