मुंबई : अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' को एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में पेश करेंगी. वह इससे पहले 2002 में पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसी फिल्म के साथ पहुंची थीं.
फ्रांस के एक ब्रांड की ओर से कहा गया, "अभिनेत्री समारोह में कपड़ों के ब्रांड ल' ऑरिअल के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पेरिस जा रही हैं. वह 20 मई को ओपन एयर सिनेमा के हिस्से के रूप में 'देवदास' फिल्म पेश करेंगी.
इस समारोह के अपने पहले के अनुभव को याद करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, "हम समारोह में केवल एक कलाकार के रूप में उपस्थित नहीं हुए थे, बल्कि भारतीय सिनेमा के गौरवशाली प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए थे और एक फिल्म को दिखाना जो हमारे लिए बहुत कुछ है. जिस तरह हमारा स्वागत किया गया, वह सचमुच जबर्दस्त था और इसको मैं ताउम्र याद करती रहूंगी."
शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के 1901 नॉवेल पर आधारित 'देवदास' में शाहरुख खान देवदास के किरदार में, ऐश्वर्या राय पारो और माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी के किरदार में थीं. भंसाली के डायरेक्शन में बनी यह एक उम्दा फिल्म थी.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. इस बार ल'ऑरिअल पेरिस फिल्म समारोह की 70वीं वर्षगांठ और अपने पेरिस ओपन एयर सिनेमा ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ मनाएगा.
ऐश्वर्या 19 से 20 मई को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर समारोह के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरेंगी.
कान्स फिल्म फेस्टिवल : 15 साल बाद ऐश्वर्या फिर पेश करेंगी 'देवदास'
एजेंसी
Updated at:
13 May 2017 10:54 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -