Albert Pyun Passes Away: हॉलीवुड सिनेमा जगत से एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. मार्वल यूनिवर्स की सबसे पॉपुलर फिल्म 'कैप्टन अमेरिका' (Captain America) के सबसे पहले डायरेक्टर अल्बर्ट प्यून (Albert Pyun) का निधन हो गया है. लंबे वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे अल्बर्ट ने 69 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अल्बर्ट प्यून की मौत की जानकारी उनकी वाइफ और फिल्ममेकर सिंथिया क्यूमन ने सोशल मीडिया पर दी है.
नहीं रहे डायरेक्टर अल्बर्ट प्यून
जापानी मूल के फिल्म डायरेक्टर अल्बर्ट प्यून के निधन से हॉलीवुड सिनेमा जगत शोक में डूब गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर तमाम लोग अल्बर्ट प्यून के देहांत पर शोक जता रहे हैं. खबरों की मानें तो अल्बर्ट प्यून लंबे वक्त से मल्टीपल स्केलेरोसिस और डिमेंशिया नामक बीमारी से जूझ रहे थे. बीते दिनों में अल्बर्ट प्यून की पत्नि सिथिंया ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था कि डायरेक्टर का हालात खराब चल रही है. ऐसे में अब अल्बर्ट प्यून की मौत से उनकी फैमिली और सिथिंया पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, कैप्टन अमेरिका के सबसे पहले निर्देशक के रूप में अल्बर्ट प्यून को जाना जाता था. अल्बर्ट प्यून ही वही शख्स थे, जिन्होंने मार्वल कॉमिक्स के किसी कैरेटक्टर को स्क्रीन पर उतारा था.
इन फिल्मों के लिए याद किए जाएंगे अल्बर्ट प्यून
'कैप्टन अमेरिका' (Captain America) के अलावा अल्बर्ट प्यून ने कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया था. बतौर डायरेक्टर अल्बर्ट प्यून ने साल 1982 में आई फिल्म द 'स्वॉर्ड एंड द सॉसरर' के जरिए मनोरंजन जगत में कदम रखा था. हालांकि इससे पहले जापानी अभिनेता तोशीरो मिफ्यून ने 1975 में आई जापानी फिल्म डरजू उजुला के सेट पर भी अल्बर्ट प्यून (Albert Pyun) की काफी प्रशंसा की थी. इसके अलावा 'नेमेसिस' और 'साईबोर्ग' जैसी फिल्मो को भी अल्बर्ट प्यून ने डायरेक्टर किया था.
यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: गुन्जन सिन्हा बनीं ‘झलक दिखला जा 10’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का कैश प्राइज