मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा की शिकायत पर कार डिज़ाइनर दिलीप छाबरिया को गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिनों पहले ही दिलीप छाबरिया को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी खबर सुनकर कपिल शर्मा ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त परमबर सिंह से मुलाकात कर जानकारी दी. कपिल की शिकायत पर मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था. कपिल ने सितंबर 2020 में शिकायत की थी.


मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी सचिन वजे के मुताबिक, डीसी कार डिज़ाइन कंपनी के फाउंडर दिलीप छाबरिया को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले छाबरिया को एक ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कई राज्यों में करने और लोन लेने में धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया था.


आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिलीप छाबरिया की कंपनी डीसी डिजाइन को वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए मार्च 2017 में 5 करोड़ 30 लाख रुपये दिए थे, जिसके बाद वैट लागू होने के बाद डीसी डिजाइन कंपनी ने उनसे वैट के तहत 50 लाख रुपये और मांगे, जो उन्होंने दिए. उसके बाद डीसी डिजाइन ने फिर 60 लाख रुपये नकद मांगे, जिसे देने से कपिल शर्मा ने इनकार कर दिया था.


मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी सचिन वजे के मुताबिक दिलीप छाबरिया ने वैनिटी वैन जो अभी बनी भी नहीं, उसकी पार्किंग का बिल कपिल शर्मा को दे दिया. यह बिल 1 करोड़ 20 लाख रुपये का था. इस मामले में कपिल शर्मा ने मुंबई पुलिस के ईओडब्ल्यू (EOW) विभाग में दिलीप छाबरिया के खिलाफ चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. उसी मामले की जांच चल रही थी, जिसमें सीआईयू ने हाल ही में नई एफआईआर दर्ज की थी, जिसकी जांच सीआईयू कर रही थी. इसी मामले में सीआईयू ने दिलीप छाबरिया को फिर से गिरफ्तार किया है.


कपिल शर्मा की शिकायत के बाद 6 और भी पीड़ित पुलिस के पास आए हैं. पुलिस के मुताबिक यह फ्रॉड का मामला लगभग 1 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है.


ये भी पढ़ें:

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक हिस्सा आज आने की उम्मीद, कल भी जारी रहेगी सुनवाई 

विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग