बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लॉकडाउन और कोरोना वायरस के साथ-साथ एक और मुद्दा लगातार ट्रेंड में बना हुआ है और वो यूट्यूब बनाम टिकटॉक. ये दोनों वीडियो ब्लॉगिंग साइट्स हैं लेकिन दोनों में बहुत फर्क है...लेकिन फिर भी आखिर ये विवाद क्यों शुरू हुआ है और इसके चलते इस समय ट्विटर पर जस्टिस फॉर कैरी मिनाती क्यों ट्रेंड हो रहा है? आइए गहराई से समझते हैं इस विवाद को...


क्या है विवाद?


यूट्यूब पर अक्सर कुछ यूट्यूबर्स टिक टॉकर्स को रोस्ट करते नजर आते हैं. इस दौरान वो टिक टॉकर्स के वीडियो, उनके कंटेंट और लुक्स पर कमेंट करते नजर आते हैं. इसी को लेकर टिक टॉकर आमिर सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने इन रोस्ट करने वाले यूट्यूबर्स को काफी बुरा भला कहा था.





साथ उन्होंने कई लोगों को टैग भी किया था. जिनें यूट्यूब पर रोस्ट वीडियो बनाने वाले कैरी मिनाती को भी उन्होंने टैग किया था. इसी बात से खफा होकर कैरी मिनाती ने पिछले हफ्ते एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने आमिर सिद्दीकी सहित कई टिक टॉकर्स को रोस्ट किया. हालांकि कैरी मिनाती के रोस्ट के बाद आमिर ने इंस्टाग्राम से अपना वीडियो डिलीट कर दिया. वहीं विवाद को बढ़ता देख यूट्यूब ने भी अपने प्लेटफॉर्म से Carry Minati का वीडियो डिलीट कर दिया.


कौन हैं कैरी मिनाती और आमिर सिद्दीकी?


कैरी मिनती एक यूट्यूबर हैं और उनके यूट्यूब चैनल का नाम Carry Minati है. इस चैनल को चलाने वाले युवक का नाम अजय नागर है. अजय नागर एक 20 साल का यूट्यूबर है जिसे पिछले साल बेस्ट इंफ्लूएंसर का खिताब दिया गया था. अजय के यूट्यूब पर करीब 16 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, आमिर सिद्दीकी एक टिकटॉक स्टार हैं. जिनके टिक टॉक हैंडल का नाम टीम नवाब है जिस पर उन्हें करीब 3 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं.


आमिर सिद्दीकी ने जारी किया नया वीडियो


इस तमाम विवाद के बाद आमिर सिद्दीकी ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने न सिर्फ माफी मांगी बल्कि ये भी बताया कि आखिर उन्होंने वो वीडियो क्यों पोस्ट किया था और फिर उसे डिलीट क्यों कर दिया. आमिर ने अपने नए वीडियो में बताया कि यूट्यूब पर कई ऐसे रोस्टर्स हैं जो लड़कियों को लेकर अपने रोस्ट वीडियो में भद्दे कमेंट कर रहे थे.





साथ ही वो उन्हें बॉडी शेमिंग और जेडर बेस्ड पर भी ट्रोल कर रहे थे. इन रोस्टर्स की वजह से टिक टॉक पर वीडियो बनाने वाली लड़कियों को भद्दे कमेंट और यहां तक कि रेप थ्रेट्स भी मिलने लगे थे. जिससे नाराज होकर आमिर ने रोस्टर्स बुरा भला कहा था. साथ ही उन्होंने ये भी माना कि उन्होंने अपने वीडियो में कुछ बातें गलत कही थी जिसके चलते वो माफी मांगते हैं.


अब कैरी मिनाती के फैंस कर रहे ये मांग


अभी टिक टॉकर्स और यूट्यूबर्स का ये वीडियो के जरिए एक दूसरे को जवाब देना जारी ही था कि यूट्यूब ने कैरी मिनाती की वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया. यूट्यूब ने दलील दी कि उस वीडियो में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. इसलिए उसे डिलीट किया गया. वहीं उनके फैंस की दलील है कि यूट्यूब पर कई ऐसे आपत्तिजनक वीडियो मौजूद हैं जिन्हें हटाया नहीं गया है. ऐसे में यूट्यूब द्वारा यो दोहरा व्यवहार क्यो? कैरी मिनाती के समर्थन में उनके फैंस ने #justiceforcarry #bringbackcarrysvideo जैसे कई हैशटैग शुरू किए हैं.