Carry Minati Qualification: अगर आप इतिहास उठाएं तो दुनिया के तमाम कामयाब लोग बहुत पढ़े-लिखे हों ये जरूरी नहीं है. अमीर और फेमस बनने के लिए आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून होना चाहिए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है. कुछ ऐसा ही हरियाणा के अजय नागर ने भी किया और उन्हें 'कैरी मिनाटी' के नाम से दुनियाभर में लोग जानते हैं. कैरी मिनाटी रोस्टिंग वीडियो बनाते हैं और इसी से उनकी कमाई लाखों में होती है.
कैरी मिनाटी का मन पढ़ाई में बचपन से ही कम लगता था. वो वीडियो गेम्स और फुटबॉल पर वीडियोज बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर देते थे और फिर एक समय ऐसा आया कि पढ़ाई छोड़कर उन्होंने पूरा फोकस यूट्यूबर बनने में लगा दिया. चलिए आपको बताते हैं कैरी मिनाटी कितना पढ़े लिखे हैं और कितना कमाते हैं?
कितना पढ़े लिखे हैं कैरी मिनाटी?
कैरी मिनाटी आपको यूट्यूब वीडियो के जरिए खूब एंटरटेन करते होंगे. बहुत से यंगस्टर्स भी कैरी मिनाटी की तरह ही बनना चाहते हैं और कई उन्हें देखकर ही रोस्टिंग वीडियो बनाना शुरू किए. लोगों के बीच काफी पॉपुलर कैरी मिनाटी ने 12वीं पास की और ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया. साल 2015 के बाद से वो इतने लोकप्रिय हुए कि उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने पूरा फोकस यूट्यूब वीडियो पर ही लगाया. 16 नवंबर 2023 को एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि कैरी मिनाटी के यूट्यूब चैनल पर 26.6 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं और इसके साथ ही कैरी मिनाटी भरात के नंबर वन यूट्यूबर बन चुके हैं.
उनके चैनल पर 5.7 अरब से ज्यादा व्यूज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरी मिनाटी एक महीने में 22 से 25 लाख रुपये की कमाई करते हैं, वहीं उनकी सालाना आय करोड़ों में है. कैरी मिनाटी के पास 20 करोड़ के आस-पास की संपत्ति है जबकि वो एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर की हर महीने की इनकम इतनी है जैसे किसी बड़ी कंपनी में सीईओ की होती है.
वहीं कैरी की सालाना आय 3 से 4 करोड़ रुपये की हो जाती है. 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में अजय नागर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. साल 2016 में उनकी 12वीं हुई और उसके बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया लेकिन वीडियोज में हिट होने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पूरी तरह से यूट्यूबर बन गए.
यह भी पढ़ें: नाम से हिंदू लेकिन मुसलमान हैं ये एक्ट्रेस, अजय से लेकर अमिताभ बच्चन तक सबके साथ कर चुकी हैं काम