Carry Minati Net Worth: यूट्यूब पर अक्सर दूसरों के वीडियो पर उन्हें रोस्ट करने का सिलसिला लोग काफी पसंद करते हैं. उनमें से सबसे ज्यादा जो दूसरों को रोस्ट करते हैं उनमें से एक कैरी मिनाटी भी हैं जो दूसरों को जमकर रोस्ट करते हैं. इसी से कैरी मिनाटी काफी कमाई भी करते हैं और करोड़ों लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं. कैरी मिनाटी की लोकप्रियता सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी है उन्होंने दूसरे देशों में भी अपनी लोकप्रियता बिखेरी है. चलिए आपको कैरी मिनाटी की नेटवर्थ, महीने की कमाई और सोर्स ऑफ इनकम बताते हैं.
ORMAX इंफ्ल्यूएंसर इंडिया लव में भारत के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर कैरी मिनाटी को माना है. ये रिपोर्ट जनवरी 2024 की है जिसमें पहले नंबर पर कैरी मिनाटी, दूसरे नंबर पर भुवन बाम, तीसरे नंबर पर मिस्टर बीस्ट, चौथे पर आशीष चंचलानी और पांचवे नंबर पर संदीप माहेश्वरी को रखा गया है. कैरी मिनाटी भारत के नंबर 1 यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया से उनकी खूब कमाई भी होती है.
कैरी मिनाटी कौन हैं, क्या करते हैं?
12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में कैरी मिनाटी का जन्म हुआ, और उनका असली नाम अजय नागर है. महज 24 साल की उम्र में कैरी मिनाटी ने अपनी खास पहचान दुनियाभर में बना ली है. यूट्यूब पर रोस्ट करने वाले वीडियो कैरी मिनाटी ने इस अंदाज में पेश किया है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आता है. कैरी मिनाटी को भारत में खूब पसंद करते हैं और यूट्यूब के जरिए ही वो कमाई भी करते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई विज्ञापनों में भी अब कैरी दिखाई देते हैं. कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर एक यूट्यूबर हैं और यहीं से उनकी कमाई होती है.
कैरी मिनाटी को कैसे पहचान मिली?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 साल की उम्र में कैरी मिनाटी ने यूट्यूब पर एक चैनल Stealthfearzz बनाया जहां गेम्स और फुटबॉल ट्रिक्स के वीडियो बनाकर वो डाला करते थे. उस समय यूट्यूब पर लोगों का रुझान नहीं था इसलिए लोग इसके बारे में ज्यादा नहीं देते थे. वैसे वीडियो से अजय को कुछ खास फायदा नहीं हुआ, हालांकि वीडियो गेम्स के प्रति अजय की दीवानगी बढ़ने लगी. 15 साल की उम्र में कैरी ने दूसरा चैनल Addicted A1 बनाया जिसपर कैरी काउंटर स्ट्राइक गेम्स खेलने और कमेट्री वाले वीडियो शेयर करते थे. इसके बाद कैरी सनी देओल और ऋतिक रोशन की मिमिक्री करने लगे. व्यूवर्स को उनका अंदाज पसंद आया और बाद में Addicted A1 का नाम बदलकर CarryDeol रखा. साल 2015 में जब AIB का रोस्टिंग विवाद सुर्खियों में आया तो उसके बाद कैरी ने लोगों को रोस्ट करना शुरू किया. कैरी ने अपने कैरी देओल चैनल का नाम बदलकर Carry Minati रखा और यहां से उनकी किस्मत बदल गई.
कैरी मिनाटी की कितनी है नेटवर्थ?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी की नेटवर्थ साल 2023 में 41 करोड़ रुपये बताई गई. कैरी मिनाटी के कई यूट्यूब चैनल्स हैं जिनसे उनकी कमाई होती है. इसके अलावा कैरी विज्ञापनों से, अफिलेटेड मार्केटिंग से, स्पॉन्सर्स से और कई चीजों को अपने चैनल पर सेल करने से कमाई करते हैं. साल 2019 में टाइम मैगजीन ने कैरी मिनाटी को नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स की लिस्ट में रखा गया था और अजय नागर को सभी कैरी मिनाटी के नाम से जानते हैं.
कैरी मिनाटी कितना कमाते हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरी मिनाटी की मंथली इनकम 25 लाख रुपये है. हर महीने वो अलग-अलग तरह से कमाई करते हैं और उनकी मेन कमाई यूट्यूब चैनल से होती है. अगर बात कैरी मिनाटी की सालाना इनकम की करें तो वो साल में 4 करोड़ के आस-पास की कमाई करते हैं. कैरी मिनाटी की कमाई के चर्चे खूब रहते हैं. उनके फैंस उनकी कमाई के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि उनके चाहने वालों की लिस्ट अब करोड़ों में हैं.
कैरी मिनाटी एक दिन में कितना कमाते हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरी मिनाटी विज्ञापन के लिए 5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं वेब शोज में अपियरेंस के लिए भी उनकी फीस 5 लाख के आस-पास ही है. इंस्टाग्राम पर कैरी 4 लाख रुपये के आस-पास की कमाई करते हैं जहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. खबर ये भी है कि कैरी मिनाटी हर दिन 80 हजार से 1 लाख रुपये के आस-पास कमाते हैं. कैरी मिनाटी ने रियल स्टेट में भी इनवेस्टमेंट किया है और मुंबई में उनका अपना लग्जरी फ्लैट भी है.
यह भी पढ़ें: Valentine Day 2024: 90's के ये एवरग्रीन रोमांटिक सॉन्ग हर उम्र के लोग करते हैं पसंद, वैलेंटाइन डे पर बजाएं ये नगमे