Most Famous Yutubers In India: इंडिया में एक से एक धुरंधर यूट्यूबर्स हैं, जो ना सिर्फ अपने वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करते हैं बल्कि मोटी कमाई भी करते हैं. इस लिस्ट में कैरी मिनाटी, भुवन बाम, अमित भड़ाना और हर्ष बेनिवाल शामिल हैं. इनमें से तो कई यूट्यूबर्स फिल्में और वेब सीरीज में भी काम करने लगे हैं. आइये आज इन यूट्यूबर्स की कमाई के बारे में जानते हैं. 


कैरी मिनाटी


कैरी मिनाटी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह इंडिया के फेमस यूट्यूबर हैं. कैरी मिनाटी यूट्यूब पर लोगों को रोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. वह यूट्यूब पर अपने वीडियोज के जरिए 40 से 50 लाख रुपये सलाना कमाते हैं.






भुवन बाम 


भुवन बाम ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की है. उनके फनी वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है. भुवन बाम के यूट्यूब चैलन पर 25 मिलियन सब्सक्राइबर्स  हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भुवन बाम हर साल 3 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.






अमित भड़ाना


यूट्यूब की दुनिया में अमित भड़ाना एक बड़ा नाम है. उनके कॉमेडी वीडियोज को फैंस ठहाके मारकर देखते हैं. उनके चैनल के लगभग 23 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. जानकारी के अनुसार, अमित भड़ाना एक वीडियो से ही 10 लाख रुपये कमा लेते हैं.






विद्या अय्यर


Vidya Vox के नाम से मशहूर विद्या अय्यर फेमस यूट्यूबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्या हर साल लगभग 74 लाख रुपए की कमाई कर लेती हैं.






संदीप महेश्वरी 


मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी का पूरा देश फैन है. उनके यूट्यूब चैनल पर 26 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सालाना कमाई 3 करोड़ रुपये है.






निशा मधुलिका


निशा मधुलिका यूट्यूब पर रेसिपी बनाना सिखाती हैं और वह इसी वजह से देशभर में फेमस हैं. निशा यूट्यूब के माध्यम से लाखों रुपये की कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशा मधुलिका यूट्यूब से 75 लाख तक की कमाई कर लेती हैं.






हर्ष बेनिवाल


हर्ष बेनिवाल फेमस यूट्यूबर हैं, जिनके चैनल पर 15.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वह अपनी कॉमेडी की वजह से फिल्में और वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हर्ष बेनिवाल सलाना 15 से 20 लाख रुपए तक कमाते हैं.






डॉक्टर विवेक बिंद्रा


साल 2013 में डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. वह बिजनेस को लेकर लोगों को मोटिवेट करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक यूट्यूब के जरिए 8 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेते हैं.






यह भी पढ़ें-Tunisha Sharma Video Viral: इस बॉलीवुड एक्टर ने तुनिषा शर्मा की तारीफ में पढ़े थे कसीदे, एक्ट्रेस के निधन के बाद चर्चा में आया वीडियो