बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते के खिलाफ गलत आरोप लगाने के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि एक महिला ने सतपुते के खिलाफ माहिम पुलिस थाने में नवंबर में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक बहस के दौरान सतपुते ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि वकील के खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं और एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री के छेड़छाड़ के मामले की पैरवी सतपुते कर रहे हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर पर 2009 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसको लेकर बॉलीवुड में काफी विवाद भी हुआ था. 2018 में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने नाना पर गंभीर आरोप लगाने के बाद पुलिस केस किया था. मगर सबूतों के अभाव में नाना को क्लीनचिट मिल गई थी.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड