बीते दिनों देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री को लिखे गए खुले पत्र को लेकर बिहार के मुजफ्फपुर में बॉलीवुड 50 सेलिब्रिटियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.


जिनके खिलाफ केस दर्ज किया है उनमें अभिनेत्री कोंकणा सेन, निर्देशक मणिरत्नम, अपर्णा सेन, श्याम बेनेगल, रामचंद्र गुहा और अन्य 45 सेलिब्रिटी शामिल हैं. इस बारे में पुलिस ने शुक्रवार को दी. इस बारे में बात करते हुए जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह केस स्थानीय कोर्ट के आदेश पर सदर पुलिस थाने गुरुवार को दर्ज किया गया.


केस के बारे में बता दें कि याचिका में करीब 50 सेलिब्रिटियों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल किए गए हैं. इन पर आरोप है कि उन्होंने अपने खुले खत में कथित तौर पर देश की छवि को धूमिल करने और प्रधानमंत्री के प्रभावशाली प्रदर्शन को कमजोर करने की बात कही है.


याचिका में उन सेलिब्रिटी के नाम अलगाववादी प्रवृत्तियों का समर्थन करने का भी इल्जाम लगा है.


अपने खुले खत में सेलिब्रिटियों ने मुस्लिम, दलित, और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को तुरंत रोकने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बिना विरोध के कोई लोकतंत्र नहीं होता है.