फिल्म दृश्यम का अपना अलग फैनबेस है और ये फिल्म मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी एक बड़ी हिट साबित हुई थी. वहीं मलयालम फिल्म दृश्यम 2 भी एक सुपरहिट बन चुकी है. वहीं अब हिंदी बेल्ट के फैन्स भी दृश्यम 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट का हिंदी वर्जन एक बार फिर अजय देवगन के साथ देखने को मिलेगा लेकिन इसमें अब एक बड़ी अड़चन सामने आ गई है. दरअसल मंगलवार को फिल्म के हिंदी के राइट्स खरीद लिए गए थे. इस फिल्म के हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट के साथ विवाद भी सामने आ चुका है.


फिल्म के राइट्स पर शुरू हुआ विवाद


दृश्यम 2 के राइट्स पैनोरमा स्टूडियो और कुमार मंगत ने मिलकर खरीद हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दृश्यम के पहले पार्ट को पैनोरमा और कुमार मंगत के साथ वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर बनाया था. लेकिन इस बार कुमार मंगत और पैनोरमा ने साथ मिलकर फिल्म के अधिकार खरीदे हैं. वहीं इन दोनों ने वायकॉम 18 से इस प्रोजेक्ट पर दूरी बना ली है. दूसरी तरफ वायकॉम 18 ने फिल्म के राइट्स पर दावा किया है.


 वायकॉम 18 ने दर्ज कराया केस


सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक वायकॉम 18 ने साफ कर दिया है कि फिल्म के निर्माता उन्हें इस प्रोजेक्ट से अलग नहीं कर सकते हैं. वायकॉम 18 की तरफ से कहा गया है कि कुमार मंगत उन्हें अलग करके फिल्म का निर्माण नहीं कर सकते हैं. दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे को लेकर बातचीत चल रही थी कि इसी बीच वायकॉम 18 की तरफ से उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया. इस केस की पहली सुनवाई जल्द ही होने वाली है.


कुमार मंगत ने साधी चुप्पी


वहीं इसे लेकर कुमार मंगत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. वहीं अब इस फिल्म पर मुसीबत के बादल मंडराते दिख रहे हैं. हाल ही में मलयालम में ‘दृश्‍यम 2’ रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं अब फैन्स इस फिल्म के हिंदी वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


रकुल से पहले सारा और अनन्या पांडे को ऑफर हुई थी ये फिल्म, कॉन्डम टेस्टर का रोल नहीं करना चाहती थीं ये अभिनेत्रियां


https://www.abplive.com/entertainment/television/after-marriage-sugandha-mishra-appeared-in-marathi-look-1910227/amp