Dehati Disco के प्रोड्यूसर पर पत्नी को गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप, केस दर्ज
Kamal Kishore Mishra: फिल्म देहाती डिस्को के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा विवादों में फंस गए हैं. उनके खिलाफ मुंबई के अंबोली थाने में केस दर्ज किया गया है.
Kamal Kishore Mishra: फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अंबोली थाने में मामला दर्ज किया गया है. मुंबई की अंबोली पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है. कमल किशोर मिश्रा पर पत्नी को गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप है. आरोप है कि कमल ने 19 अक्टूबर को अपनी पत्नी को कार से टक्कर मारी. इस हादसे में मिश्रा की पत्नी यासमीन गंभीर रूप से घायल हो गईं.
बता दें कि पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस केस में कमल किशोर की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
कौन हैं कमल किशोर मिश्रा?
कमल किशोर मिश्रा फिल्में प्रोड्यूस करते हैं. कमल One Entertainment Film Productions नाम का प्रोडेक्शन हाउस चलाते हैं. वो मुख्य रूप से बॉलीवुड में काम करते हैं. उन्होंने फिल्म देहाती डिस्को, शर्मा जी की लग गई, फ्लैट नंबर 420, भूतियापा जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उनकी पिछली फिल्म देहाती डिस्को इसी साल रिलीज हुई है. इस फिल्म में गणेश आचार्य, राजेश शर्मा, मनोज जोशी, रवि किशन जैसे स्टार्स हैं. इस फिल्म में वरुण धवन और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स ने प्रमोट किया था. इस फिल्म के राइटर गणेश आचार्य और मनोज शर्मा हैं.
कमल Khalli Balli नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. इस फिल्म में एक्टर धर्मेंद्र नजर आए थे. धर्मेंद्र के अलावा मधू, रजनीश दुग्गल, किनायत अरोड़ा, विजय राज, राजपाल यादव, हेमंत पांडे जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को मनोज शर्मा ने डायरेक्ट किया था. इसके अलावा 2021 में कमल ने प्रोजेक्ट Marshall की अनाउंसमेंट की थी.
बता दें कि कमल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें
Bhai Dooj पर शर्टलेस हुए सलमान खान, फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स, फैंस बोले- 'हैंडसम जान'