कौन है बॉलीवुड में नंबर 1 एक्टर? कास्टिंग डायरेक्टर Mukesh Chhabra ने किया बड़ा खुलासा, बताई स्टार की खूबियां
Mukesh Chhabra on number 1 Actor: कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मौजूदा हालात में बॉलीवुड का नंबर 1 एक्टर कौन है. उन्होंने इसी बातचीत में एक्टर की खूबियां भी बताईं.
Mukesh Chhabra on number 1 Actor: कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कई फिल्मों की कास्टिंग डिसाइड की और वो कमाल की साबित हुई. मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में इस समय कौन सा एक्टर नंबर 1 है और उसमें ऐसा क्या है जिसकी डिमांड फिल्मों से लेकर आम जनता में है.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने बताया कि रणबीर कपूर इस समय बॉलीवुड के नंबर 1 एक्टर हैं. उन्होंने रणबीर कपूर की तारीफ भी की और बताया कि सोशल मीडिया पर इस समय रणबीर कपूर छाए रहते हैं.
रणबीर कपूर हैं नंबर 1 एक्टर
पिंकविला से बातचीत के दौरान मुकेश छाबड़ा ने कई बातों को शेयर किया और रणबीर कपूर की तारीफ भी की है. मुकेश छाबड़ा ने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से वो जो रणबीर कपूर का चार्म है ना वो जो एक है ना वो लोग उसको देखने के लिए पागल हैं. जो पड़पते हैं जब उसकी फिल्म आती है. मेरे ख्याल से वो रणबीर कपूर जो है वो इस लाइन में नंबर 1 पर आते हैं.'
रणबीर कपूर की खूबियों में मुकेश छाबड़ा ने कहा कि वो एक्टिंग में जबरदस्त हैं, दिखने में कमाल हैं और उनका डाउन टू अर्थ नेचर लोगों को खूब पसंद आता है. उन्होंने ये भी कहा कि रणबीर को पब्लिकली भी आप देखेंगे तो वो सबसे बहुत ही प्यार से मिलते हैं.
View this post on Instagram
इसी इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने कहा फिल्म इंडस्ट्री में नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने में रणबीर को कई सा लगे. लेकिन उन्होंने वो कर दिखाया. वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान की क्या पोजिशन है इसपर भी मुकेश छाबड़ा ने बात की. मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'अगर मैं शाहरुख खान की बात करूं तो वो लास्ट ऑफ द स्टार्स हैं, क्योंकि उनके जैसा स्टारडम शायद ही कभी कोई छू पाए.'
कौन हैं मुकेश छाबड़ा?
44 वर्षीय मुकेश छाबड़ा काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर रहे हैं. इन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया है जिसमें से एक दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रिलीज फिल्म दिल बेचारा (2020) है. मुकेश छाबड़ा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'रंग दे बसंती' और 'हाईवे' जैसी फिल्मों मे कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया है.