Mukesh Chhabra on other Directors: अक्सर फिल्मों में कुछ ऐसे किरदार दिखाए जाते हैं जिन्हें देखकर लोग उनके अभिनय की तारीफ तो करते ही हैं, साथ में उस कैरेक्टर में वो कितना फिट बैठा इसपर भी चर्चा होती है. इस बात का पूरा श्रेय कास्टिंग डायरेक्टर को जाता है क्योंकि वो ही उस किरदार के लिए उस एक्टर या एक्ट्रेस को ऑडिशन में से चुनकर लाते हैं. किसी डायरेक्टर को अपनी फिल्मी किरदार के लिए कैसा कैरेक्टर चाहिए ये बात कास्टिंग डायरेक्टर को बताई जाती है और फिर उसी हिसाब से ऑडिशन्स होते हैं.


कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ऐसे ही तीन फेमस फिल्म डायरेक्टर्स के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जब वो स्क्रिप्ट बताते हैं तो वो उन्हें कास्टिंग करने के लिए कैसे ब्रीफ करते हैं. इसमें हंसल मेहता, इम्तियाज अली और राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर्स की बात मुकेश छाबड़ा ने की.


मुकेश छाबड़ा को डायरेक्टर्स क्या देते हैं इंट्रेक्शन्स


पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने कई टॉपिक्स पर बात की. लेकिन यहां आपको इसी टॉपिक के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने डायरेक्टर्स के ब्रीफ को लेकर बात की है. इंटरव्यू में सवाल पूछा गया, 'मैं कुछ डायरेक्टर्स के नाम लूंगा, आप मुझे बताइए कि वो आपको कैरेक्टर्स के लिए ब्रीफ देते हैं तो वो क्या रिएक्ट करते हैं?'






सबसे पहला नाम हंसल मेहता का लिया गया. इनको लेकर मुकेश छाबड़ा कहते हैं, 'हम दोनों एक-दूसरे के काम की रिस्पेक्ट करते हैं, प्यार करते हैं, लड़ते हैं, झगड़ते हैं, सबकुछ करते हैं. काम का प्रेशर तब ज्यादा आता है जब मैं उनके पास जाता हूं और बताता हूं कि ये कैरेक्टर है देख लो तो वो कहते हैं तुमने देख लिया ना काफी है. तब ये प्रेशर मुझे बड़ा लगता है क्योंकि कोई ये बाल रहा मतलब भरोसा कर रहा तो मुझे भी लगता है कि काम को परफेक्टली कर देना चाहिए.'


इसमें दूसरा नाम इम्तियाज अली का लिया गया. इनको लेकर मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'इम्तियाज भाई बहुत सच्चे इंसान हैं. वो बस इतना कहते हैं कि किसी को भी सिलेक्ट करो तो उसकी पूरी डिटेल्स होनी चाहिए. मतलब नाम, उम्र, हाइट ये सब तो है ही साथ में उसका फैमिली बैकग्राउंड, कहां से आया है, घर में फाइनेंशियल कंडीशन कैसी वैगरह-वैगरह. वो किसी से भी कनेक्ट हो जाते हैं.'






इसमें तीसरा नाम राजकुमार हिरानी का लिया गया. इनको लेकर मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'राजू सर का एक अलग ही लैवल है मतलब उनका इमैजिनेशन पावर बहुत अच्छा है. वो किसी भी कैरेक्टर को इमैजिन करके मुझे बताते हैं और कहते हैं उसके आस-पास का कोई उन्हें चाहिए. उनको अगर कोई लंबा लड़का चाहिए तो फिर चाहे आप कितने भी टैलेंटेड लड़के ले जाओ वो बोलते हैं उन्हें लंबा लड़का ही चाहिए इसलिए आपने उनकी फिल्मों में कैरेक्टर्स को परफेक्शन के साथ देखा होगा.'


यह भी पढ़ें: एक फिल्म जिसके हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी इस कपल की शादी! जानें दिलचस्प किस्सा