Akshay Kumar No Smoking Ad: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों के साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर हमेशा लोगों को फिट रहने की टिप्स और समाजिक संदेश देते हुए भी नजर आते हैं. अक्षय की नो स्मोकिंग से जुड़ी एक एड भी काफी पॉपुलर है. जो थिएटर्स में हर फिल्म के दौरान दिखाई जाती है. हाल ही में इस एड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सेंसर बोर्ड ने अब इस एड को थिएटर्स से हटाने का फैसला लिया है.  


सेंसर बोर्ड ने हटाया अक्षय कुमार का नो स्मोकिंग एड


अक्षय कुमार की ये नो स्मोकिंग एड 6 साल पहले रिलीज की गई थी. जो सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले दिखाई जाती है. अक्षय की इस एड को नंदू विज्ञापन भी कहा जाता है. जिसमें एक्टर सैनिटरी पेड की एहमियत बताते हुए लोगों को स्मोकिंग ना करने का संदेश देते हैं. इस एड को अब थिएटर्स से हटा दिया गया है.


बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार ये बदलाब सितंबर 2024 से किया गया है. वहीं  जब राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज हुई तो उसमें नंदू की एड नहीं दिखाई गई थी. कहा जा रहा है कि अब इसके जगह एक नई एड लाई गई है. जिसमें बताया गया है कि तंबाकू छोड़ने से 20 मिनट के भीतर शरीर में सकारात्मक बदलाव कैसे आते हैं. वहीं अक्षय कुमार की एड को हटाने के लिए अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से कोई कारण नहीं दिया गया है.


साल 2018 में रिलीज हुई थी एड


बता दें कि अक्षय कुमार की ये एड साल 2018 में उनकी फिल्म 'गोल्ड' की रिलीज के वक्त आई थी. जिसे फिल्म ‘पैडमैन’ को बढ़ावा देने में भी मदद की गई थी. एड में बताया गया था कि दो सिगरेट खरीदने में खर्च होने वाले पैसे से लोग अपनी पत्नी के लिए सैनिटरी पैड खरीद सकते हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘खेल खेल में’ नजर आए थे. अब जल्द ही वो ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें -


जब सालों पहले कैमरे के सामने इस हसीना को होना पड़ा था टॉपलेस, एक्ट्रेस को देख शशि कपूर ने कह दी थी ये बात