सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में अब ईडी के बाद सीबीआई भी हरकत में आती दिख रही है. बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई को सौंपे जाने के बाद अब सीबीआई आज से अपनी जांच शुरू करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई आज सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन से पूछताछ कर सकती है.


अब तक मिली जानकारी के अनुसार सुशांत के पिता केके सिंह के बयान आज सीबीआई दर्ज करेगी. केके सिंह ने ही बिहार में सुशांत खुदकुशी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी इस एफआईआर में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर कई संगीन आरोप लगाए थे.


ईडी भी कर रही जांच


केके सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मनी ट्रेल की जांच ईडी कर रही है. ईडी ने आज दूसरी बार रिया चक्रवर्ती को उनके भाई और पिता के साथ पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने इस मामले में रिया की मैनेजर और सीए को भी पूछताछ के लिए समन किया है. साथ ही कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के मित्र संदीप सिंह भी अब शक के घेरे में आ गए हैं और उन्हें भी पूछताछ के लिए समन किया जा सकता है.


रिया चक्रवर्ती ने ईडी को अपनी पिछली 4 साल की कमाई का ब्योरा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिया ने अपनी आटीआर के अनुसार उनकी कमाई 66 लाख से भी कम है. साथ ही उनके भाई के खाते में भी करोड़ों की रकम न होने की बात सामने आई है. वहीं, सुशांत के खाते में 10 करोड़ रुपए बताए थे.


सुशांत मामले पर हो रही राजनीति

इस मामले में अब शिवसेना के संजय राउत ने कई अहम सवाल उठाए हैं. संजय राउत का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता केके सिंह के बीच के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे. संजय राउत ने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में ये दावा किया है. उनका दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने पिता केके सिंह की दूसरी शादी से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, 'सुशांत सिंह कितनी बार अपने पिता से मिलने के लिए पटना गए थे?'