CBI Raids at Sameer Wankhede House: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई जोन के चीफ रह चुके समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार करना भारी पड़ गया है. दो साल पहले समीर वानखेड़े ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब समीर मुश्किल में फंस गए हैं. उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. यहां तक कि बीती शाम को सीबीआई ने उनके घर पर छापा भी मारा.
13 घंटे तक हुई छापेमारी
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े के घर पर 12 मई 2023 को CBI ने छापा मारा. 10 से 12 की टीम ने समीर के घर पर करीब 13 घंटों तक छापेमारी की और सुबह साढ़े पांच बजे उनके घर से निकले. कहा जा रहा है कि समीर के घर से सीबीआई प्रिंटर समेत कई कागजात भी लेकर गई.
क्यों समीर वानखेड़े पर गिरी गाज?
2 अक्टूबर 2021 को समीर वानखेड़े ने क्रूज पर ड्रग्स बरामद की थी, जिसमें शाहरुख के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत कई लोग मौजूद थे. समीर ने आर्यन समेत सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में न फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसी मामले में CBI ने समीर वानखेड़े समेत 4 लोगों पर मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने समीर वानखेड़े के मुंबई आवास सहित दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की है.
बता दें कि, क्रूज केस में समीर वानखेड़े ने ही आर्यन को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें करीब 4 हफ्तों की न्यायिक हिरासत में रखा गया था. रिहा होने के बाद मई 2022 में एनसीबी की तरफ से आर्यन को ये कहते हुए क्लीनचिट दे दिया गया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के बाद भी Dilip Joshi ने ठुकरा दिया था Comedy Circus का ऑफर, कहा- 'उसमें घटिया स्तर के मजाक होते थे'