सुशांत मामले में CBI का पहला आधिकारिक बयान- मीडिया से कोई ब्योरा साझा नहीं किया गया
सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच कर रही सीबीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. सीबीआई ने मीडिया खबरें अटकलों पर आधारित है. सीबीआई की टीम और सदस्य चल रही जांच की कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करते.
नई दिल्लीः सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही सीबीआई ने पहला आधिकारिक बयान दिया है. सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर अपनी जांच से जुड़ी मीडिया में आई खबरों को अटकलबाजी बताया है. सीबीआई ने कहा कि ये तथ्यों पर आधारित नहीं हैं.
सीबीआई ने देर शाम जारी किये गये एक बयान में कहा कि वह सुशांत की मौत के मामले की जांच व्यवस्थित और पेशेवर तरीके से कर रही है. सीबीआई ने कहा कि सीबीआई जांच से संबंधित मीडिया में आई कुछ खबरें अटकलों पर आधारित हैं और वे तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. एजेंसी ने कहा कि नीति के तहत सीबीआई चल रही जांच का ब्योरा किसी से शेयर नहीं करती.
विश्वसनीय मीडिया की खबरें
जांच एजेंसी ने कहा, "सीबीआई के प्रवक्ता या टीम के किसी सदस्य ने मीडिया के साथ जांच का ब्योरा शेयर नहीं किया है. जो ब्योरा खबरों में दिया जा रहा है और सीबीआई का बताया जा रहा है वह विश्वसनीय नहीं है." बता दें कि मीडिया में सीबीआई के हवाले से कई तरह की खबरें सामने आ रही थी, जिसे लेकर सीबीआई ने चिंताई जताई और यह बयान जारी किया.
बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई जांच
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को ब्रांदा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था. लेकिन सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस की जांच पर शक जताते हुए बिहार में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस एफआईआर में उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार सहित 6 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया था. इसके बाद मामला सीबीआई के हाथ में गया और आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं.