CDS Bipin Rawat Death: जनरल बिपिन रावत और सैन्य ऑफिसर्स की मौत पर Salman Khan ने जताया दुख, लिखा – ‘मेरी प्रार्थनाएं दुखी परिवारों के साथ’
अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी ट्वीट कर दुखी परिवारों के प्रति अपनी भावना जाहिर की है.
Salman Khan Expressed Grief on CDS Bipin Rawat Death: बुधवार का दिन भारत के लिए दुखद साबित हुआ. सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) , उनकी पत्नी और सैन्य ऑफिसर्स एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) के शिकार हो गए और सभी की असमय मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया. वहीं ये खबर आने के बाद हर कोई अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है. अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी ट्वीट कर दुखी परिवारों के प्रति अपनी भावना जाहिर की है.
सलमान खान ने ट्वीट किया और लिखा – उस दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया। मेरी संवेदनाएं, मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
Very sad to hear of the tragic crash in which we have lost Gen Bipin Rawat his wife and other personnel from the Armed forces. My thoughts my prayers and condolences are with the bereaved families …
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 8, 2021
हेलीकॉप्टर क्रैश में हुआ निधन
ये दुखद हादसा तमिलनाडू के कुन्नूर में हुआ जब अचानक हेलीकॉप्टर में आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते हेलीकॉप्टर नीचे क्रैश हो गया. सेना के इस हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी शामिल थीं.
वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी घायल हुए हैं और उनका इलाज भी अस्पताल में जारी है. देश को मिली इस अपूरणीय क्षति पर केवल सलमान खान ही नहीं बल्कि कई और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दुख जताया है. अनुपम खेर ने भी उनकी मौत पर दुख जताया और दुखी मन से ट्वीट किया.
CDS #GenBipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फ़ौजी ऑफ़िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ।#जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला।उनके व्यक्तित्व में ग़ज़ब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था।उनसे हाथ मिलाकर दिल और ज़ुबान से ख़ुदबख़ुद “जय हिन्द” निकलता था! #जयहिन्द 🇮🇳💔 pic.twitter.com/AWgf7SYs0Z
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 8, 2021
सोनू सूद ने भी बिपिन रावत और उनकी पत्नी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा – ‘आ हमेशा जिंदा रहेंगे’
You will live forever sir 🇮🇳 pic.twitter.com/l9RlpugUUB
— sonu sood (@SonuSood) December 8, 2021
करण जौहर ने लिखा – हम इस क्षति से शोकग्रस्त हैं, रेस्ट इन पावर.
Extremely shocked and saddened by the demise of General Bipin Rawat, his wife and the troops of the Indian Armed Forces. Saluting the brave & selfless service he has given to the nation while we mourn this untimely loss. Rest in power.
— Karan Johar (@karanjohar) December 8, 2021
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी इस हादसे पर खूब दुख जताया है. उन्होने विचलित मन से लिखा – ‘बहुत ही दर्दनाक हादसा, बहुत बड़ी क्षति, बहुत बड़ा नुकसान, डिफेंस के क्षेत्र में उनका योगदान देश कभी नहीं भूला पाएगा.’
General #BipinRawat nahi rahe... Very Sad news pic.twitter.com/LsC4TWQT6f
— Raju Srivastava (@iRajuSrivastava) December 8, 2021