Salman Khan Expressed Grief on CDS Bipin Rawat Death: बुधवार का दिन भारत के लिए दुखद साबित हुआ. सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) , उनकी पत्नी और सैन्य ऑफिसर्स एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) के शिकार हो गए और सभी की असमय मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया. वहीं ये खबर आने के बाद हर कोई अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है. अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी ट्वीट कर दुखी परिवारों के प्रति अपनी भावना जाहिर की है.
सलमान खान ने ट्वीट किया और लिखा – उस दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया। मेरी संवेदनाएं, मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
हेलीकॉप्टर क्रैश में हुआ निधन
ये दुखद हादसा तमिलनाडू के कुन्नूर में हुआ जब अचानक हेलीकॉप्टर में आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते हेलीकॉप्टर नीचे क्रैश हो गया. सेना के इस हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी शामिल थीं.
वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी घायल हुए हैं और उनका इलाज भी अस्पताल में जारी है. देश को मिली इस अपूरणीय क्षति पर केवल सलमान खान ही नहीं बल्कि कई और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दुख जताया है. अनुपम खेर ने भी उनकी मौत पर दुख जताया और दुखी मन से ट्वीट किया.
सोनू सूद ने भी बिपिन रावत और उनकी पत्नी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा – ‘आ हमेशा जिंदा रहेंगे’
करण जौहर ने लिखा – हम इस क्षति से शोकग्रस्त हैं, रेस्ट इन पावर.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी इस हादसे पर खूब दुख जताया है. उन्होने विचलित मन से लिखा – ‘बहुत ही दर्दनाक हादसा, बहुत बड़ी क्षति, बहुत बड़ा नुकसान, डिफेंस के क्षेत्र में उनका योगदान देश कभी नहीं भूला पाएगा.’