Karwa Chauth 2022: इस साल करवाचौथ का त्योहार 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन हर शादीशुदा महिला सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. फिर रात को वो पति का चेहरा और चांद देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं. वहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी करवाचौथ को धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया है. ऐसे में करवा चौथ से जुड़े कई गाने भी है, जिसे सुन आप भी अपने इस दिन को ओर भी खास बना सकते हैं.
घर आजा परदेसी – ये गाना फिल्मी पर्दे की सबसे रोमांटिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल का है. जो करवाचौथ के एकदम परफेक्ट सॉन्ग है. बता दें कि ये गाना दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का है .
चांद छुपा बादल में - इस गाने में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी. फिल्म हम दिल दे चुके का ये गाना चांद छुपा बादल करवा चौथ पर बिल्कुल फिट बैठता है.
बोले चूड़ियां - करीना कपूर, काजोल, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम का 'बोले चूड़ियां' गाना भी करवा चौथ के लिए परफेक्ट है. जिसपर आप करवा चौथ की पार्टी में एंजॉय कर सकते हैं. बता दें कि गाने को अलका याग्निक, उदित नारायण, सोनू निगम, अमित कुमार, कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है.
चांद और पिया - ये गाना फिल्म 'आशिक आवारा' का है. जिसमें सैफ अली खान और ममता कुलकर्णी की जोड़ी नजर आई थी. ये गाने भी करवा चौथ के एकदम बेस्ट है.
आज है करवा चौथ सखी - साल1964 में रिलीज हुई फिल्म 'बहू बेटी' का गाना 'आज है करवा चौथ सखी' को आशा भोसले ने अपनी आवाज में गाया. जिसे आप करवाचौथ पर सुन सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 16: गोरी नगोरी पर लगा ‘चोरी’ का आरोप, घरवालों ने ठहराया दोषी, फूट-फूटकर रोईं डांसर