Celebrities Got Breakup Or Divorce In 2024: साल 2024 अभी आधा भी नहीं बीता है. इस साल के अभी सिर्फ पांच महीने बीते है लेकिन अब तक 2024 में कई सेलेब्स ने या तो तलाक लेकर रिश्ता खत्म कर लिया या रिलेशनशिप खत्म करके ब्रेकअप कर लिया. इस लिस्ट में एक-दो नहीं बल्कि कई जोड़ियां शामिल है. आइए कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में जानते है जो साल 2024 में अलग हो गई.


ईशा देओल और भरत तख्तानी



हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एवं एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से शादी की थी. दोनों साल 2012 में विवाह बंधन में बंधे थे. लेकिन इस कपल ने साल 2024 में तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. बता दें कि ईशा और भरत की दो बेटियां है.


दलजीत कौर और निखिल पटेल



41 साल की टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2022 में बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी. हालांकि दोनों की यह शादी टिक नहीं पाई. साल 2024 में ही दलजीत और निखिल ने भी तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया.


नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या






बॉम्बे टाइम्स की हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें एक सूत्र के हवाले से बताया गया था कि एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के बीच करीब 6 माह से अनबन चल रही है. दोनों के तलाक की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन हार्दिक और नताशा साथ में भी नहीं हैं.


नायरा बनर्जी और निशांत मलकानी


इस साल की शुरुआत में नायरा बनर्जी और निशांत मलकानी का ब्रेकअप हो गया था. दोनों का रिश्ता करीब एक साल तक चला था. नायरा से ब्रेकअप के बाद एक्टर निशांत ने कहा था कि, ''हमने हमेशा यही कहा कि हम दोनों दोस्त हैं. हमने सबसे अच्छे दोस्त के रूप में शुरुआत की थी और बाद में हम इसे शादी में बदलना चाहते थे. लेकिन बाद में हमें एहसास हुआ कि हमारी दोस्ती अच्छी है.''


अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा






एक्टर अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी अलग हो गए हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. साल 2017 में मलाइका ने अरबाज खान से तलाक लिया था. इसके बाद मलाइका ने उम्र में खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू किया था. साल 2019 में दोनों ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का ऐलान किया था.


शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे


टीवी की मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने लगभग 20 साल बाद अपने पति से तलाक ले लिया था. साल 2003 में उन्होंने पीयूष पूरे से शादी की थी लेकिन साल 2024 में इस कपल ने तलाक लेकर अपनी राहें जुदा कर ली थी.


यह भी पढ़ें: 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान गर्मी की वजह से दीपिका सिंह की आंख में हुआ ब्लड क्लॉट, बोलीं- 'मुझे ग्लिसरीन का इस्तेमाल...'