Celina Jaitly Faced Rejection: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने कोलकाता में अपनी फैशन जर्नी के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी उन्हें कई बार पेमेंट तक नहीं मिलती थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है और बताया कि कैसे उन्होंने रिजेक्शन का सामना किया. 


सेलिना ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि मिस यूनिवर्स पेजेंट में रनरअप बनने को 22 साल पूरे हो गए हैं. वीडियो में वो ऑरेंज  बिकिनी पहने दिख रही हैं.
 
उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए लिखा, 'मैं बहुत कम उम्र (15 साल) में फैशन इंडस्ट्री में एंटर हुई. कोलकाता में एक नए और उभरती फैशन इंडस्ट्री में मुझे जो स्ट्रगल करना पड़ा वो आसान नहीं था. साथ ही पढ़ाई के दबाव ने मेरी पूरी टीनएज को कड़ी मेहनत की जर्नी बना दिया. मुझे एक्ने हो गए थे और में Endometriosis भी पीड़ित थी. मुझे लगभग हर महीने पीरियड्स के दौरान अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था. ये बहुत मुश्किल था.'  



रिजेक्शन पर बोलीं सेलिना जेटली


रिजेक्शन पर बात करते हुए सेलिना ने आगे लिखा, 'एक तरफ लोग जहां वीकेंड एंजॉय कर रहे होते हैं, मैं वहीं कोलकाता में शूट और रैंप शो के ऑफर लेती थी. और बहुत कम पैसे पर काम करती थी. कई बार मुझे अपनी कड़ी मेहनत के लिए फीस भी नहीं मिलती थी. फिर लगातार आलोचना और रिजेक्शन मिलता रहा. या तो मैं बहुत गोरी थी, बहुत पतली थी, या तो पर्याप्त लंबी नहीं थी या बहुत लंबी थी. कई सालों तक मुझे उन सभी चीजों के बारे में कई अपमानजनक बातें सुननी पड़ीं जो मुझे यूनिक बनाती थीं.'


ये भी पढ़ें- Watch: दीपिका कक्कड़ ने बेटे के नाम के साथ कर दी ये गलती, शोएब इब्राहिम बोले- हम सब अच्छे से करना चाहते थे लेकिन...